म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था द्वारा कोविशील्ड की वैक्सीनेशन संडे को

Loading

जयपुर 01 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा एडवोकेट विनीता शर्मा स्थानीय लोकप्रिय और समाजिक कार्यकर्ताओं के अग्रणी श्रेणी में शुमार रामचरण बौहरा सांसद के निस्वार्थ सहयोग से म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था द्वारा रविवार 3 अक्टूबर को को भी शील्ड की वन 8 प्लस और 45 प्लस की पहली और दूसरी दोस्त निशुल्क लगाई जाएगी अल्फा न्यूज़ इंडिया को श्री श्याम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 3 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से बाद दोपहर 3:00 बजे तक श्याम पार्क सेक्टर 113 थड़ी मार्केट अगरवाल फार्म मानसरोवर जयपुर मैं वैक्सीनेशन का निशुल्क कैंप लगाया जाएगा जयपुर वासियों को पुरजोर अपील करते हुए अरविंद अग्रवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप का बड़ी से बड़ी तादाद में पहुंचकर निशुल्क फायदा उठाएं और अपने जीवन सहित दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित बनाएं अल्फा न्यूज़ इंडिया ने मारे घरा पधारो श्याम संस्था के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें भविष्य में भी इस क्रम को जारी रखने की पुरजोर अपील की और उनके समाजिक कार्यों के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की,।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159780

+

Visitors