भारतीय योग संस्थान द्वारा योग दिवस समारोह में सबकी उपस्थिति की अपील

Loading

मोहाली:- 01 अक्टूबर:-आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:—- देश प्यार यह दृढ़ इच्छाशक्ति कहें आज देश में देश भक्ति भाईचरे  और धार्मिक सहिष्णुता की आंधी पुरयौवन  पर है। वैदिक परंपराओं का प्रादुर्भाव हो रहा है। गुरुकुल, ग्रामीण, देसी परिवेश की ओर समाज तेजी से बढ़ रहा है। योग और ध्यान सादगी भरा जीवन और उच्च विचारों वाला व्यक्तित्व निखार ले रहा है।

भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत के अंतर्गत मोहाली के दोनों जिलों द्वारा गांधी जयंती के स्मरणीय शुभ अवसर पर 55 में योग दिवस म्हारो का उत्साह पूर्वक भव्य आयोजन किया जाएगा

आयोजकों ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि उक्त विशाल आयोजन में सभी प्रांतीय अधिकारियों जिला अधिकारियों सहित क्षेत्रीय अधिकारियों सभी प्रमुख केंद्र प्रमुखों सहित शिक्षकों व साधकों को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सक्रियता से भाग लेने की परामर्श और गुहार लगाई गई है इस बहू कल्याणकारी आयोजन में प्रवेश निशुल्क है कोई भी आस्थावान धर्म में रत रहने वाला इस आयोजन में भाग लेने के लिए स्वतंत्र है आयोजन स्थल शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर 66 मोहाली मैं शनिवार को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक यह आयोजन संपन्न होगा।

आयोजकों ने बताया कि विद्यार्थी समाज को इस प्रकार के आयोजनों से अभिलंब लाभ उठाना चाहिए अपनी उपस्थिति से खुद को लाभ देते हुए सर्वागीण विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए आज शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से दिल्ली से यूट्यूब पर ध्यान वार्ता एपिसोड का सीधा प्रसारण किया गया ओक तपस्वी न्यूमैरो योग दिवस समारोह के मौके पर देशराज जी प्रधान अखिल भारतीय योग संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष और महत्वपूर्ण संबोधन किया गया और इस कार्यक्रम का निर्देशन श्री गोपाल दास प्रांतीय प्रधान भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत द्वारा संपन्न हुआ गोपाल सिंह परमार प्रांतीय मंत्री भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत निवेदक ने सभी उपस्थित हों का आभार व्यक्त किया और गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में समाज के सभी लोगों का उपस्थित होना स्वतंत्र है उपयोगिता भविष्य में कारगर सिद्ध होगी यह भारतीय योग संस्थान पर मेहनती निष्ठावान और समर्पित आयोजकों का मत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159164

+

Visitors