तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करें – जस्टिस अवनीश झींगन 

Loading

चंडीगढ़:- 30 अक्टूबर :- आरके शर्मा विक्रमा करण शर्मा प्रस्तुति:— विश्वास फाउंडेशन व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर गेट नंबर 4 हाई कोर्ट परिसर में दो दिन के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। पहले दिन ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने 156 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। दूसरे दिन ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की देखरेख में 57 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इसके साथ ही विश्वास फाउंडेशन द्वारा दो और शिविर लगाए गए। एक शिविर मोबाईल मार्केट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में लगाया गया। ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने 43 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। दूसरा शिविर सेक्टर 5 पंचकूला में लगाया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर की टीम ने 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। चारों रक्तदान शिविरों में कुल 306 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.बी.एस ढीलों ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस श्री अवनीश झींगन व जस्टिस श्री हरनरेश सिंह गिल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि आनंद सिंह सुपरिन्टेंडेंट लोक अदालत व पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी चंचल के सिंगला आनरेरी सेक्रेटरी, मंजीत कौर जॉइन्ट सेक्रेटरी, परमप्रीत सिंह बाजवा कोषाध्यक्ष, संजीव शर्मा, मनोज कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

चंचल के सिंगला आनरेरी सेक्रेटरी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से राकेश कुमारी, साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी प्रीति विश्वास, हर्ष मनचन्दा, राजेन्द्र गुलाटी, विकास कालिया, वरिंद्र गांधी, राम कुमार गुप्ता, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, राजेन्द्र गुलाटी, मुलखराज मनोचा, जीत कुमार शर्मा, व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160287

+

Visitors