♦️ *मौलीजागरा पार्ट 2, मखनमाजरा के कबाड़ के बीच जान जोखिम मे डालकर स्कूल आते-जाते हैं बच्चे।
♦️ *जहाँ प्रशासन ने एक तरफ स्कूल बनाकर किया अच्छा काम, वहीं, रोड न होने के कारण बच्चो को आ रही है दिक्कतें बेशुमार ।*
♦️ *स्कूल प्रिंसिपल भी कर चुके है अनेकों बार रोड बनवाने की प्रशासन से गुहार।*
चंडीगढ़ : 29 सितंबर :-आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा :–
चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे सैकड़ों स्कूल के बच्चों ने मौलीजागरा पार्ट 2 से मखनमाजरा स्कूल तक रोड बनाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित से जल्द से जल्द रोड बनवाने की मांग की ।
तिवारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि जहाँ एक तरफ चंडीगढ़ प्रशासन राजकीय उच्च विद्यालय बनाकर बहुत ही अच्छा काम किया है । वहीं, मौलीजागरा पार्ट 2 से तकरीबन हज़ारो बच्चे स्कूल जाते हैं ।स्कूल का रास्ता न होने के कारण कबाड़ी मार्केट से होकर जान जोखिम मे डालकर स्कूल जा रहे हैं।
उस रास्ते मे टूटे हुए शीशे की कांच, पत्थर, यहाँ तक की उस रास्ते मे जहरीले सांप भी निकलने की शिकायत रहती है ।वह रास्ता अस्थाई है।
बच्चों व उनके परिजनो ने चंडीगढ़ के प्रशासक से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उस रास्ते को बनवाया जाए।
तिवारी ने यह भी बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमल किशोर से बात हुई, तो उन्होंन बताया की हमने भी अपनी तरफ से इस रोड के लिए अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखा है कि जल्द से जल्द ये रोड बनवाया जाए ।क्योंकि यह रास्ता बच्चो के लिए जोखिम से भरा हुआ है।
इस रास्ते के मांग को लेकर मुख्य रूप से उपस्थितों में दूधनाथ यादव वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता, पारस नाथ, बबलू यादव, मैनेजर गुप्ता, राम शक्ल यादव, डॉक्टर विश्वकर्मा ,शिव मंदिर कमेटी के प्रधान राम विजय यादव, दयानंद इत्यादि लोग शामिल थे।
स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में पेश आ रही तमाम दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए अल्फा न्यूज़ इंडिया ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बीपी बदनोर से पुरजोर मांग की है कि इस बुनियादी जरूरत को तुरंत पूरा किया जाए। ताकि छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के साथ कोई किसी तरह की अनहोनी वाक्यात ना घटित हो जाए। और इस रास्ते पर पुलिस की गश्त भी सुनिश्चित की जाए।