चंडीगढ़ ; 17 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—–स्थानीय सेक्टर 34 स्थित ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के परिसर में बड़े स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किये जाने की पुष्टि जानी मानी उदघोषिका “सखी सहेली फेम” बहिन बानो पण्डिता ने करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि प्रसार भारती भारत का लोकसेवा प्रसारक चंडीगढ़ केंद्र प्रसार बीसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आकाशवाणी चंडीगढ़ पीजीआई चंडीगढ़ के सांझे सार्थक प्रयासों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार 18 नवम्बर को करेगा !
उक्त रक्तदान शिविर का समय सवेरे 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक किया जायेगा ! कोई भी रक्तदानी स्वेच्छा से इस रक्तदान शिविर में “रक्तदान महादान” में अपनी स्वेच्छा से योगदान दे सकता है ! स्थानीय ऑल इंडिया रेडियो चंडीगढ़ के जाने माने उदघोषक और समाजसेवक सर्वप्रिय निर्मोही ने बताया कि उक्त अवसर पर ऑर्गन डोनेट [अंगदान] करने के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित भी किया जायेगा ! और इच्छुक फॉर्म भी भर सकते हैं ! स्मरण रहे कि ऑल इंडिया रेडियो चंडीगढ़ केंद्र समय समय ऐसे ही समाज और मानवीय सेवा से जुड़े कार्यों में शुरू से ही अग्रणी स्थान बनाये हुए है !