अलग अलग स्थानो से ए टी एम बदलकर निकाले 2,31,000 रूपये

Loading

घर मे घुसकर महिला से मंगलसूत्र छीनने के आरोपी को 5 साल की सजा।  
कुरुक्षेत्र 18 नवम्बर।      राकेश शर्मा     न्यायधीश राकेश सिहँ की अदालत ने घर मे घुसकर महिला से मंगलसूत्र छीनने के आरोपी को दोषी मानते हुऐ उसे 5 साल की कैद व 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जिला उप न्यायवादी मेनपाल ने बताया कि 18 मई 2017 को अरविन्द कुमार  वासी उमरी जिला कुरुक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर मे शिकायत दी थी कि 18-5-17 को वह सुबह अपने काम चला गया तथा उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। दिन मे करीब 1.30 बजे बिटू वासी उमरी उसके घर मे छत के रास्ते घुसकर सो रही उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की। तफ्तीश के दौरान थाना सदर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक राजपाल सिहँ की टीम द्वारा मामले के आरोपी बिटू वासी उमरी थाना सदर थानेसर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर 5 हजार रुपये बरामद किये गये। मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश सिहँ की अदालत मे विचाराधीन था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी  को दोषी मानते हुऐ उसे धारा 452 मे 2 साल की सजा व 5 हजार रुपये जुर्माना तथा धारा 379 ए मे 5 साल की कैद व 25  हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा ना करने की सूरत मे 1साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।  
ALPHA  NEWS  INDIA  ;—–RAKESH SHARMA KURUKSHERTA[HRY] 
अलग अलग स्थानो से ए टी एम बदलकर निकाले 2,31,000 रूपये
कुरूक्षेत्र 18 नवम्बर ।    राकेश  शर्मा        जिला मे अलग अलग स्थानो से ए टी एम बदलकर पैसे निकालने के दो मामले सामने आये हैं। थाना शहर थानेसर मे दी अपनी शिकायत में सतपाल कौर वासी नयू कालोनी बडामी थानेसर ने बताया कि उसके ससुर मिलट्री से रिटायर्ड हैं तथा बीमार चल रहे हैं।  दिनांक 14-11-17 को वह अपने ससुर का ए टी एम कार्ड लेकर ए टी एम से पैसे निकालने मोहन नगर गई थी। मोहन नगर स्थित एक ए टी एम पर गई तो वहाँ पर पहले से ही एक नौजवान लडका खडा था। लडके ने बातो मे लगाकर उसका ए टी एम बदल लिया। उसके पैसे नही निकले तो तो उसने दूसरे ए टी एम जाकर चैक किया तो उसका ए टी एम ब्लाक मिला। ए टी एम ब्लाक होने पर उसने बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि यह ए टी एम तो काफी दिनों से बन्द है तथा किसी और के खाते का है। खाते की डिटेल निकलवाने पर पता चला गया कि दिनाक 14-11-17 से 16-11-17 तक उसके खाते से 2,31,000 रुपये निकलवाये गये हैं।  तब जाकर उसे खुद के साथ हुई इस ठगी का पता चला। 
              वहीं थाना शहर थानेसर मे दी अपनी शिकायत में रोहित कुमार वासी कवांरखेडी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 16-11-17 को वह सलारपुर रोड स्थित ए टी एम से पैसे निकालने गया था तो वहाँ पर पहले से ही एक नौजवान लडका खडा था। लडके ने बातो मे लगाकर उसका ए टी एम बदल लिया। वह पैसे निकलवाकर चला गया बाद मे उसके खाते से 40,000 रुपये निकलने का मैसेज आया। उसने बैंक जाकर पता किया तो उसे खुद के साथ हुई इस ठगी का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जाँच शुरु कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर रोज कोई ना कोई ए टी एम चोरो के गैंग का शिकार हो रहा है इन चोरों से सिर्फ सावधानी और जागरुकता से ही बचा जा सकता है।  उन्होने आम जनता से  अपील की है कि अपना ए टी एम प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। ए टी एम बूथ मे यदि पहले से कोई खडा हो तो उसके सामने पैसे ना निकाले और ना ही उसे अपना कार्ड दें। टेलीफोन पर अपने ए टी एम या खाते की जानकारी किसी को ना दें। पुलिस और बैंक अधिकारी समय समय पर सावधानी बरतने बारे हिदायतें देते रहते हैं। हमे बैंको द्वारा दी गई गाईड लाईनो का पालन करना चाहिये ताकि इस प्रकार की ठगी से बचा जा सके और आपकी कमाई सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158858

+

Visitors