फ़ौज खूब सतर्क फिर भी पंख फड़फड़ा रहा था टोही बाज, किया काबू,जांच जारी

Loading

फ़ौज खूब सतर्क फिर भी पंख फड़फड़ा रहा था टोही  बाज, किया काबू,जांच जारी   
चंडीगढ़ / श्री गंगानगर : 19 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /राजू धर्मवीर शर्मा ;-----सर्दी बढ़ने के साथ साथ पाकिस्तान के भी
 नापाक इरादे खूब बढ़ने लगे हैं ! कश्मीर में जो आजकल हालात हैं उनसे समूची दुनिया वाकिफ है ! पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से 
कतई बाज आती नहीं दिखाई दे रहा है ! ऐसी ही नीच करतूत राजस्थान में गंगानगर में सरहद जोकि सीधे कई सौ किलोमीटर्स पाकिस्तान से सटी 
है के समीप व्रती गाँव वी वन में घटी ! यहाँ मिलिट्री के जवानों ने सुचना के आधार पर एक संदिग्ध बाज को टोह लेने वाली 
हरकतों के साथ देखा ! पुलिस तुरंत  हरकत में आई और बड़े दूरदर्शी ढंग से बाज को उस वक़्त शिंकजे में लिया जब वह किसी 
शिकार को दबोच कर अपना निवेला बना रहा था ! समीपवर्ती गांव 1 वी की रोही से शनिवार को एक संदिग्ध बाज को स्थानीय 
पुलिस ने पकड़ा है । इसकी पंजो में चार संदिग्ध छल्ले एवं पंखों पर सैल नुमा चीज वस्तु बंधी हुई साफ़ दिखाई दे रही थी ! और 
बाज भी हरकतों से प्रशिक्षित लग रहा था ! आनन फानन  में बाज को जांच के लिए  श्री गंगानगर पशु चिकित्सालय 
 ले जाया गया और फिर परीक्षण करवाकर वस्तुओं [छल्ले और अन्य चीजों को कब्जे में लिया गया है । 
 बाज को वन विभाग के सुपुर्द किये जाने की कार्यवाही की गई । ये भी स्पष्ट किया गया है कि विस्तृत रिपोर्ट आने तक बाज 
को विभाग के अधिकारीयों के संरक्षण में निगरानी में रखा जायेगा। उक्त मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी 
वेदप्रकाश लखोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव 1 वी में संदिग्ध बाज के एरिया में मंडराने  की सूचना मिलने पर पुलिस 
मुस्तैद हुई और बिना विलम्ब  किये ही बाज को काबू करने संबंधी कार्यवाही अमल में लाइ गई । उसे शिकंजे में लेते वक्त 
मौके पर बाज़ किसी जीव का भक्षण कर रहा था । नपीतुली सावधानी से बाज को  काबू में लिया गया । 
यह समूचा इलाका हिन्दोस्तान पकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सरहद से महज  कुछ ही दूरी पर है । और सीमा चौकी भी ज्यादा 
दुरी पर नहीं है । उन्होंने बताया कि इस बाबत मिलिट्री और बीएसएफ के जिम्मेवार अफसरों को सूचित किया गया ! तो सब ने 
मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत  इलाके का मुआयना किया ! 
बीएसएफ करणपुर एवं श्री गंगानगर के अलावा गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों ने भी मौका 
मुआयना किया । और स्थानीय  पुलिस और बशिन्दों से भी जानकारी हासिल की ! अधिकारीयों ने  पुलिस व् 
 बीएसएफ सहित सेना तक को और भी अधिक मुस्तैदी बरतने की बात कही है ! 
====================================
बाज पकड़े जाने के वक़्त किसी शिकार को पंजों में दबोचे हुए 
 -----फोटो राजू धर्मवीर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158858

+

Visitors