दिल्ली से अध्यापिका रेखा दीपक भालेराव ने अपनी बेटियों आशी और आरबी जबकि जयपुर मोती डूंगरी रोड से एडवोकेट विनीता शर्मा ने अपनी बेटी नव्या शर्मा टुक टुक, जयपुर से ही किशन चंद बुकसानी ने अपनी बेटी दीपिका बुकसानी, जीरकपुर मोहाली से रीना जैन ने अपनी बेटी कामाक्षी जैन, सनी एनक्लेव मोहाली से सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई मनप्रीत कौर मणि ने अपनी बेटी खुशी और शशि पांडे मोनू ने अपनी दोनों बेटियों और रायपुर खुर्द ट्रिब्यून कॉलोनी से आशा बीरबल शर्मा ने अपनी बेटी रीतिका गुफफू शर्मा, मीना विक्रांत शर्मा ने अपनी बेटी उमा शर्मा गुड़िया और कमलेश हरीश शर्मा ने अपनी बेटी समृद्धि शर्मा सहित अदिति कलाकृति हब आफ हॉबीज की संचालिका आर्टिस्ट प्रिंसिपल मोनिका शर्मा आभा ने अपनी बेटी अदिति शर्मा और मिसेज राजनदेव शर्मा ने अपनी दोनों बेटियों वृंदा और ड्यू शर्मा और मांगेराम ने अपनी बेटी कुमारी तो कुलभूषण चौधरी ने अपनी बेटी कुमारी चौधरी सहित स्थानीय चंडीगढ़ पुलिस ट्रेफिक पार्क के हवलदार अजय कुमार लाडी ने अपनी दोनों बेटियों और पीजीआई में कार्डियो डिपार्टमेंट में कार्यरत दविंदर सिंह ने अपनी तीनों बेटियां को, सुरेंद्र पाल सिंह रिटायर्ड आई एफ एस और बीबी विक्रमजीत कौर बब्बल रिटायर्ड प्रिंसिपल ने अपनी दोनों बेटियों इबू और शफफू और भाई मंजीत राम जीएमसीएच चंडीगढ़ से अपनी दोनों बेटियों और नवीन जोशी ने अपने बेटी और मलोया से गीत कौर संधू ने अपनी बेटी जस संधू और मोनिका कांडे मोना ने अपनी बेटियों जयति और गोलू और जीरकपुर से विनीता गुप्ता ने अपनी बेटी कुमारी गुप्ता और रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट आशा चौहान ने अपनी बेटी कन्नू चौहान और सुपरीटेंडेंट पवन कुमार शर्मा ने अपनी बेटी कुमारी शर्मा और राजविंदर कौर ने अपनी बेटी कौर और सेक्टर 27डी चंडीगढ़ से मोनिका नरेश शारदा ने अपनी बेटी अंकू शारदा, नयागांव से हेमा कैलाश तिवारी ने अपनी बिटिया कुमारी तिवारी सहित मनीमाजरा से प्रवीण कुमार ने अपनी बेटी दिव्यांशी और हरविंदर कुमार रौणकी ने अपनी बेटी और अपनी दोहती को व मणिमाजरा से ही रंजना विपिन बब्बर ने अपनी बेटियों को, पंचकूला सेक्टर 11 से सुमन ने अपनी बेटी और इसी सेक्टर से तृप्ता हेमराज शर्मा ने अपनी बेटियों ज्योति शर्मा पूजा शर्मा गुड्डू व कुमारी शर्मा और जीरकपुर से डेंटिस्ट डॉक्टर अंशु सोनी ने अपने तीनों बेटियों को और चंडीगढ़ सेक्टर 46 से भुवनेश अशोक शर्मा ने अपनी दोनों बेटियों और सेक्टर 38 से सरोज खिल्लन ने अपनी बेटी कुमारी खिल्लन को आज बेटी दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर यशस्वी शांत सभ्य संयमी सदाचारी और स्वस्थ जीवन की सफलता के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से शिक्षाप्रद श्लोक व स्मृतियों भरे संदेशों के साथ सांझा की हैं।
अल्फा न्यूज इंडिया के संपादन और पत्रकारिता समाज के पत्रकारों और लेंसमैनों सहित कैमरा फोटोग्राफरों की ओर से समग्र समाज की मां बेटियों को इस पवित्र अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
गिफ्ट शॉप्स से माताएं अपनी बेटियों के लिए नाना प्रकार के आकर्षक गिफ्ट खरीदती हुईं देखी गईं। और मार्केटों में बेकरीज, फ्रूट शॉप्स पर, कैफे रेस्टोरेंट्स, स्वीट शॉप्स और ऑनलाइन शॉपिंग आदि में मां बेटियों की भीड़ देखते ही बनती थी।