जयपुर:- 23 सितंबर:- एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:– लीवर रोगों के बढ़ते मामलों और फैटी लीवर के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के तहत मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, साकेत ने आज एक जन जागरूकता सत्र आयोजित किया।
यह सत्र मैक्स हॉस्पिटल साकेत में हीपैटोलॉजी और लीवर ट्रांसप्लांट मेडिसिन के मुख्य निदेशक और प्रमुख डॉ. संजीव सैगल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने लोगों की बदलती जीवनशैली के बारे में चिंता जताई और बताया कि इससे कैसे लीवर संबंधी डिसआॅर्डर होते हैं। इस सत्र में लीवर रोगों के बढ़ते मामलों पर भी प्रकाश डाला गया और लीवर फाइब्रोसिस या लीवर सिरोसिस को विकसित होने से रोकने के लिए शुरुआती जांच के महत्व को बताया गया।