पंचायत भवन के जल्दी बहुरेंगे दिन ऐसा तो अभी लगता ही नहीं

Loading

 पंचायत भवन के जल्दी बहुरेंगे दिन ऐसा तो अभी लगता ही नहीं

चंडीगढ़ ; 19 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा /एनके धीमान ;—-स्थानीय सेक्टर 18 में स्थित पंचायत भवन की नुहार बदली का काम इतनी तेजी से चल रहा है कि कछुआ चाल भी बाजी जीतने  वाली कही जाएगी ! प्रशासन की तिजोरी भरने में अग्रणी रहने वाले पंचायत भवन  आधुनिकता के परिवेश की माक़िफ़ और मांग मुताबिक काया पलट जारी है ! ये कायापलट प्रोजेक्ट कितने करोड़ों का है, सरकारी प्रोजेक्ट की अमाउंट युवती की उम्र की माक़िफ़ कभी नहीं पूछनी  चाहिए !  और जैसे युवती के श्रृंगार करने की समय सीमा वक़्त के लम्हों में नहीं बंधती है वाइस ही उक्त प्रोजेक्ट की दशा है ! सारा भवन एक साथ बिना प्रयोजन और योजना के खोदने के पीछे की मंशा समझ नहीं आती है ! इस  कारण से जो राजस्व का जो बेडा गर्क हुआ उस की  जवाबदेही और जिम्मेवारी कौन लेगा ये भी दीपक लेकर ढूंढने माक़िफ़ होगा ! पहले से अब ज्यादा कमरे बन रहे हैं पर हर इक दिन राजस्व बटोरने पर लेटलतीफी का लगा हुआ पहरा फिर समझ से परे है ! पंचायत भवन आजकल मुगल जमाने के खंडर हुई  इमारतों का आइना ज्यादा लगता है ! ये शानदार मुकम्मल मुकां कब तक दुल्हन माक़िफ़ सजकर दौलत  के अम्बार लगाने वाले अथिति देवो भव माक़िफ़ ग्राहकों को वी वेलकम यु किस घड़ी कहेगा इसका सब को बड़ी बेसब्री से बेइंतहा इन्तजार है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors