चीता हेलीकॉप्टर के दोनों बलिदानी पायलटों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Loading

चंडीगढ़:- 22 सितंबर:- आर के विक्रमा शर्मा करण शर्मा:— जम्मू कश्मीर के उधमपुर क्षेत्र के पटनीटॉप में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश होने का दुखद समाचार सुनकर देश का हर नागरिक दुखी है! क्रैश हुए चीता हेलीकॉप्टर में सेना के दो नौजवान पायलट मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत वीरगति को प्राप्त हुए। खबरों के मुताबिक चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होते ही दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

क्रैश हुए चीता हेलीकॉप्टर के दोनों बलिदानियों मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को कृतज्ञ राष्ट्र के जिस भी नागरिक ने यह दुखद समाचार सुना। अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में चंडीगढ़ के सरकारी दफ्तरों में भी बलिदान देने वाले दोनों युवा पायलटों को सरकारी कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतृप्त परिवार के साथ गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

इसी क्रम में चीफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सबडिवीजन रोड टू में क्रश हुए चीता हेलीकॉप्टर के बलिदानी मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत के चित्र लगाकर उनके सम्मुख 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। और शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने का बल प्रदान करने की भी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर रोड टू के सब डिवीजन इंजीनियर मनविंदर सिंह और उनके स्टाफ जूनियर इंजीनियर सुमित तूर और जूनियर इंजीनियर कुलविंदर कुमार एसडीसी प्रवीण कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र कुमार शर्मा और जूनियर टेक्नीशियन राजकुमार व बिहारीलाल वशिष्ठ सहित जगदीश राम हरचंद सिंह रीतिक कुमार अरुण कुमार सभी ने अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अकाउंटेंट जनरल डिपार्टमेंट ज्योति चंडीगढ़ के अधिकारी सुरेंद्र यादव और रंजीत सिंह नेगी एजी हरियाणा से सेवानिवृत्त अधिकारी बीरबल शर्मा आयकर विभाग चंडीगढ़ से सुधीर शर्मा वह हरदीप सिंह ढिल्लों और असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस एंड अकाउंट्स कुलभूषण चौधरी राजन देव शर्मा परमिंदर शर्मा चीफ अकाउंट ऑफिसर नगर निगम वीरेंद्र ठाकुर ने भी दोनों बलिदान देने वाले चीता हेलीकॉप्टर के नौजवान पायलटों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए इसे राष्ट्रीय को क्षति कहा है।

हिंद संग्राम परिषद पंजीकृत भारत राष्ट्र और समाज सहित मानवता को समर्पित गैर राजनीतिक संस्था ने भी अपने कार्यालय पर औपचारिक बैठक करके दोनों बलिदानी युवा मित्रों मेजर रोहित कुमार मेजर अनुज राजपूत को सम्मान पूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि दी। और दुख में डूबे दोनों परिवारों को दुख सहने की समर्थ्य दिये जाने की भगवान से प्रार्थना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132120

+

Visitors