बिष्मोत्सव का मंचन 23 दिसम्बर को टैगोर में

Loading

बिष्मोत्सव का मंचन 23 दिसम्बर  को टैगोर में

चंडीगढ़ : 20 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान/मोनिका शर्मा ;—स्थानीय टैगोर थियेटर में हमेशा कला की गंगा प्रवाहित रहती है ! इसके कर्णधार प्रशासन और टेगोट थियेटर सोसायटी सहित अन्य अनेकों कला जगत से जुड़े संगठन और मंझे कलाकार हैं ! आगामी 23 दिसम्बर  को टैगोर के मंच पर बिष्मोत्स्व का मंचन किया जायेगा ! इस नाटक का मंचन टीटीएस और प्रशासन के डिपार्टमेंट और कल्चरल अफेयर्स द्वारा आयोजित किया जायेगा ! इस बाबत अधिक  जानकारी देते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 23 दिसम्बर को साढ़े छह बजे इसका मंचन शुरू होगा ! लेकिन इस नाटक को एन्जॉय करने के लिए दर्शकों को अपनी जेब से 300 व् 500 रूपये ढीले करने पड़ेंगे ! नाटक के मुख्य कलाकार मनोज पाहवा सीमा पाहवा हैं ! दोनों अपनी पेशकारी  भावभंगिमाओं के लिए खूब जाने जाते हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159103

+

Visitors