चंडीगढ़:-21 सितंबर:- आरके शर्मा विक्रमा करण शर्मा प्रस्तुति:– स्थानीय सेक्टर 17 स्थित आयकर विभाग ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव-प्रदूषण से आज़ादी’ मनायेगा । इसी उपलक्ष्य में 23 सितंबर को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चण्डीगढ़ में आयकर विभाग द्वारा एक ‘पौधारोपण अभियान’ का आयोजन में इस अवसर पर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, युटी चंडीगढ़, श्रीकृष्ण, (भा.रा.से.) मुख्य अतिथि होंगे।
पौधारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में सर्वत्र जागरूकता फैलाने हेतु स्कूली विद्यार्थियों और आयकर कार्मिकों द्वारा विद्यालय के खुले परिसर में एक सौ पौधे लगाए जाएंगे।
इस मौके पर श्रीकृष्ण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उ.प. क्षेत्र पौधरोपण और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने पर्यावरण संरक्षण करने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों को सम्मानित भी करेंगे। और तमाम उपस्थिति को पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करायेंगे।