पौणाहारी सर्व सांझा राशन सामग्री वितरण,अबाध रूप से जारी

Loading

चंडीगढ़:- 19 सितंबर:- आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा प्रस्तुति:—- सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी जी के आशीर्वाद से कोरोना काल से लगातार हर माह में प्रत्येक ज्येष्ठ एतवार को जरूरतमंदों में राशन सामग्री वितरित की जा रही है। सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी सर्वसांझा लंगर सेवा ट्रस्ट ट्राइसिटी के प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा और पंचकूला के प्रधान विनोद जिंदल ने बताया कि पौणाहारी ट्रस्ट पिछले क‌ई वर्ष से लगातार सर्व सांझा लंगर वितरण तथा कोरोनाकाल के समय से जरूरतमंदों को खाद्य राशन सामग्री वितरित कर रहा है। सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट ट्राइसिटी के प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि कोविड-19 के चलते समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन अबाध रूप से हर महीने के जेष्ठ रविवार को वितरित किया जाता है। और यह आगे भी निरंतर क्रम जारी रहेगा। और जैसे ही महामारियों का प्रकोप थम जाएगा। तो बाबा बालक नाथ जी के अनन्य आस्थावानों की पुरजोर मांग को ध्यान में रखते हुए मासिक भंडारा पकाकर जरूरतमंदों में वितरण करने का क्रम फिर से प्रारंभ किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बाबा बालक नाथ जी के श्री चरणों में नतमस्तक होकर भौतिक संसार के सुखद व हार्दिक स्वास्थ्य की मंगल कामना भी की।

ट्रस्ट के सचिव जेई साहिल गुप्ता ने कहा कि इस ज्येष्ठ एतवार को भी माई रत्नों पौणाहारी संकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा ने सेक्टर 11 पंचकूला सर्व सांझा खाद्य राशन सामग्री वितरित की। और इस प्रथा को आगे भी इसी तरह से जारी रखा जायेगा। प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा ने कोरोनावायरस की स्थिति बिल्कुल सही हो जायेंगी तो सर्व सांझा लंगर सेवा शुरू कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158812

+

Visitors