लोकतंत्र मुल्क में महिलाओं पर एसिड अटैक की वारदातें नहीं ले रही हैं थमने का नाम

Loading

चंडीगढ़:- 20 सितंबर: आरके विक्रमा शर्मा +करण शर्मा:- बहुत ही दुखद खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है! कि अज्ञात हमलावरों ने बंगाली अभिनेत्री पर एसिड अटैक किया है!  अज्ञात हमलावरों ने अभिनेत्री पायल घोष पर एसिड अटैक किया है। ऐसा पायल घोष  ने ही आरोप लगाया है। और कहा है कि वह अपने लाखों चाहने वालों की दुआओं से बच गई हैं। लेकिन उन्हें काफी चोटें आई हैं। उनके दाहिने तरफ की बाजू भी मामूली रूप से फ्रैक्चर हुई है। पायल घोष ने रोते हुए बताया कि जब वे मुंबई के अंधेरी स्थित अपने फ्लैट को लौट रही थी। तभी यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। वह केमिस्ट की दुकान से दवाइयां खरीद कर जैसे ही अपनी कार में बैठ ही रही थी कि नकाब पहने बदमाशों ने उन पर एसिड अटैक किया। लेकिन वह बाल-बाल बच निकलीं। और उन्होंने फिर भी बदमाशों का खूब दिलेरी के साथ मुकाबला किया। लेकिन नपुंसक हमलावर महिला अभिनेत्री पर एसिड अटैक करने में नाकाम रहते हुए भाग खड़े हुए।

एक महिला पर एसिड अटैक होना तमाम कानूनी व्यवस्था और वर्दी की मुस्तैदी के मुंह पर करारा तमाचा है। आज जब देश  21वीं सदी में जी रहा है। और भौतिक संसार में बड़े-बड़े आविष्कार हो रहे हैं। ऐसे में आज भी दकियानूसी लोग महिलाओं पर जानलेवा एसिड अटैक करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनका यह दुस्साहस कानून की लचर व्यवस्था और वर्दी की घोर नाकामी की ओर इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159122

+

Visitors