चंडीगढ़: 17 सितंबर: आर के विक्रमा शर्मा+करण शर्मा प्रस्तुति:—युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से वरिष्ठ अधिकारी व पश्चिमोत्तर ज़ोन के वर्तमान प्रभारी श्री प्रमोद भटनागर जी श्री जय राम जी के साथ गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर चंडीगढ़ में परमपूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद लेकर पहुंचे। उनके साथ श्री उमा शंकर शर्मा; श्री सुरिंदर तोमर जी और सिंघला जी भी उपस्थित रहे।गायत्री मानस चेतना केंद्र के व्यवस्थापक श्री यशपाल तिवारी ने परमपूज्य गुरुदेव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में पधारे आदरणीय श्री प्रमोद भटनागर जी व श्री जय राम जी का तिलक लगा कर स्वागत अभिनंदन किया।
नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर और गायत्री मानस चेतना केंद्र जहां परमपूज्य गुरुदेव जी का साहित्य सुरक्षित एवं जनसाधारण लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध देखकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना से अधिक महत्वपूर्ण है परमपूज्य गुरुदेव के साहित्य की स्थापना क्योंकि मूर्ति स्थापना से एक प्रकार की बंदिश हो जाती है। दो समय की आरती वंदन और विश्राम तथा भोजन प्रसाद की व्यवस्था की नियमितता आवश्यक होती है। आदरणीय श्री प्रमोद भटनागर जी ने वर्तमान यज्ञशाला को देख कर कहा कि इसे और विशाल स्वरूप देने का प्रयास करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि यज्ञशाला के परिपेक्ष्य में परमपूज्य गुरुदेव वंदनीय माताजी मां गायत्री और मशाल के विशाल चित्र स्थापित किए जा सकते हैं। शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए प्रस्थान किया।