चंडीगढ़ /लुधियाना ; 20 नवम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया / अजय पाहवा ;—–
लुधियाना के इंडस्ट्रियल एरिया ए के इलाके में स्थित प्लास्टिक के पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग सुबह के आठ बजे के करीब लगी हुई बताई जा रही है. इस आग की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 40 गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई.दुसरे स्टेशनो से भी फायर टेंडर मंगवाए जा रहे है प्लास्टिक का लिफाफा बनाने वाली इस चार मंजिला ईमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर यह भयानक आग लगी है और बाद में इस आग ने दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। अमरसन पॉलीमर गोला नामक इस फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी उस वक्त यह फैक्ट्री बंद थी और अभी काम शुरू नहीं हुआ था. आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है मगर कयास लगाए जा रहें हैं के यह आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी है मगर अभी यह एक जांच का विषय है. दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी लगातार जारी है. भारी मात्रा में प्लास्टिक का मटेरियल स्टोर होने की वजह से आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को खासी मुशक्कत करनी पड़ रही. हालाँकि इस आग में किसी भी किसम कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है मगर फैक्ट्री के अन्दर स्टॉक करके रखा हुआ लाखों रूपये की कीमत कच्चा व तैयार माल इस आग की भेंट चढ़ गया. फैक्ट्री के चारों ओर धुआं ही धुआं फैला हुआ है. दमकल कर्मियों के मुताबिक वो कुछ ही देर में इस आग पर काबू पा लेंगे.
कड़ी मशक्कत करने के बाद भी फायर कर्मियों की मेहनत सफल ना हो पाए फायर कर्मी जब बिल्डिंग के अंदर थे तो अचानक ब्लास्ट होने से सारी की सारी बिल्डिंग khaak हो गई और 5 मंजिला इमारत मलबे में बदल गई जिसके साथ साथ आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ कुल मिलाकर 25 से 30 लोग अंदर थे और इनमें लोगों का पता लेने के लिए आए भावाधस के प्रधान लक्ष्मण रावण भी अंदर रह गए और उनके साथ साथ फायर कर्मी जोनो की संख्या में थे वह भी अंदर मलबे के नीचे दबने की आशंका है इनमें से सेनानी और पंजाब पुलिस और ndr की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और खबर लिखे जाने तक 3 शव निकाले गए थे और एक व्यक्ति को बुरी तरह से जख्मी हालत में निकालकर हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया था राहत कार्य अभी भी चल रहे हैं वहां पर बिजली ना होने की वजह से रोशनी कम है और जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी थोड़ा कठिनाई आ रही है लेकिन प्रशासन की माने तो इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए हर तरह का यत्न कर रहे हैं और जल्दी ही यहां पर जनरेटर का बंदोबस्त कर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया जाएगा इस घटना स्थल पर सभी राजनीतक दलों के लीडरों का भी आना जाना लगा रहा!!!
चंडीगढ़/लुधिअना :20 नवंबर; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ; अजय पाहवा ;— आज आपको यह बात बड़ी ही अजीब लगे, लेकिन छात्रों से मोटी रकम ऐंठ के एजेंट गुमराह करते हैं ! जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है !इसलिए कुछ भारतीय ऐसे भी हैं जो विदेशों में रहकर अपने देशवासियों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाने के लिए नयी नयी और सस्ती तकनीक लेके आते हैं ! इसी में आज एक स्थानीय होटल में ऑनलाइन एजुकेशन के बारे जानकारी देते हुए कनाडा से आये कैनेडियन लर्निंग अकादमी के प्रिंसिपल इंडी साही एंड रेइट्मेंट डायरेक्टर श्री प्तपाउल सिंह जी ने ऑनलाइन स्डी एंड कनाडा स्टडी के बारे में जानकारी दी कि कैसे लोग इंडिया में रह कर भी कनाडा की स्टडी करके कनाडा का डिप्लोमा कर सकते हैं हमारी कंपनी गैलेक्सी माइग्शन पंजाब सरकार द्वारा रजिर्ड कंपनी है जिसके पास ऑस्लियन लाइसेंस है जिसका ऑस्लिया एंड कनाडा में भी ऑफिस है इसलिए लोगो से अपील करना चाहते है कि वह रेजिस्ट्रेड एजेंट्स से ही फाइल लगवाये ताकि धोखीबाजी से बचा जा सके। इस मोके मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने छात्रों को स्कॉलरशिप के सर्टिफिकेट भी बांटे तथा बताया की अपने माता पिता की मेहनत की पूँजी को गलत एजेंटों द्वारा खराब न करवाएं पहले सही की जाँच करें फिर कदम उठाएं क्यूंकि शिक्षा बहुत जरुरी है।