जयपुर: 14 सितंबर : एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:—सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वॉड जयपुर कमिश्नरेट की महिला कॉन्स्टेबल संतोष एवं सरिता ने गुमशुदा 4 वर्षीय बालिका जकरिया को परिजनों से मिलवाया।
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया की निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल को शास्त्रीनगर स्थित मोचियों की छबील पर एक बालिका रोती हुई मिली।टीम ने बालिका को गोदी में लेकर प्यार से उसका नाम व पता पूछा लेकिन वह तुतलाकर बोल रही थी।कुछ भी समझ में नहीं आया तो टीम ने वहां आसपास के लोगों से बालिका के बारे में जानकारी लेनी चाही तो सभी ने मना कर दिया।। टीम ने गहरी सोच सोचते हुए पूछताछ के दायरे को बढ़ाया और दूर-दराज तक संपर्क करके लोगों से इस बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तब कहीं जाकर काफी मशक्कत के बाद कामयाबी हाथ लगी है स्थानीय जनता टीम की भाग-दौड़ और कर्तव्य निष्ठा को लेकर टीम को शाबाशी दे रही है।
अल्फा न्यू सिंह के गाने समग्र जनता से अपील की है कि वह टीम के अधिकारियों के लिए सहयोग समर्थन बढ़ाएं ताकि टीम को अपनी ड्यूटी को निर्वहन करने में भरपूर मदद मिले। और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके हैं।