तालिबान में हर मजहब की महिलाओं पर जुल्मों सितम की आंधियां जोरों पर

Loading

नई दिल्ली:- 4 सितंबर:-अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:-अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पूरी दुनिया को सबसे ज्यादा जिस बात की चिंता सता रही है वह है वहां की महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की। हालात कितने खराब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान से निकालने के लिए कई माता-पिता ने अपनी लड़कियों की शादी काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही करा दी थी। इसकी वजह यह थी कि कहीं ये लड़कियां तालिबान के दहशतगर्दों के हाथों में न पड़ जाएं। ये घटनाएं 30 अगस्त के पहले की हैं। अब इस मामले की जानकारी अमेरिकी एडमिनस्ट्रेशन को मिल चुकी है।

CNN ने अमेरिकी अफसरों के हवाले से इस मामले का खुलासा किया है। इस रिपोर्ट मुताबिक, यह सीधे तौर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी का मामला है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गृह और रक्षा मंत्रालय को इन घटनाओं की तफ्सील से जानकारी देते हुए उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा है। मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है।

मामला UAE में सामने आया। दरअसल, अफगानिस्तान से निकाले गए ज्यादातर लोगों को अमेरिका ने दूसरे देशों में स्थित रिफ्यूजी कैम्प्स में रखा है। यहां कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन्हें अलग-अलग देशों और अमेरिका में भेजा जाएगा। इसके बाद नियमों के तहत रिफ्यूजी या नागरिक का दर्जा दिया जाएगा।

इस दौरान जांच में कुछ लड़कियों ने अमेरिकी अफसरों को बताया कि उनके पैरेंट्स ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही जल्दबाजी में उनकी जबरदस्ती शादी करा दी। इन लड़कियों के मुताबिक, उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वे तालिबानी हुकूमत के दौरान मुल्क में रहें, क्योंकि वे तालिबानियों के जुल्म का शिकार हो सकती हैं।

इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मां-बाप या परिवार ने एयरपोर्ट के बाहर ऐसे लोगों या लड़कों को तलाशा जिनके पास मुल्क छोड़ने के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स थे। उन्ही लड़कों को शादी करने के लिए मोटी रकम भी दी और इस तरह लड़कियां देश से निकल जाएं। कुछ मामलों में तो लड़कों ने रकम लेकर इन लड़कियों को पत्नी बताया और फिर अफगानिस्तान से बाहर पहुंचा दिया।

UAE में मौजूद अमेरिकी अफसरों ने इन मामलों की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी। विदेश मंत्रालय यानी स्टेट डिपार्टमेंट ने होमलैंड सिक्योरिटी और डिफेंस डिपार्टमेंट को मामले की जांच करने के साथ ही अलर्ट रहने को कहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के कितने मामले सामने आए, इसके आंकड़े अभी मौजूद नहीं हैं। हालांकि, UAE में मौजूद अमेरिकी डिप्लोमैट्स अब गहरी छानबीन कर रहे हैं। इन लड़कियों की पहचान की जा रही है, क्योंकि ये मानव तस्करी से जुड़ा मामला है। साभार मानवता हेतु।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159190

+

Visitors