मानुषी छिल्लर का महिला कालेज में होगा शानदार सम्मान

Loading

मानुषी छिल्लर का महिला कालेज में होगा शानदार सम्मान 

चंडीगढ़ ; 28 नवमबर ; आरके शर्मा विक्रमा / एनके धीमान ;—दुनिया में  गुणवत्ता और होशियारी सहित सौंदर्य की प्रतिमूर्ति बनकर विश्व पटल पर छाने वाली हरियाणवी बाला का फूलसिंह महिला विश्व विद्यालय में खूब शानदार सम्मान किया जायेगा ! भारत लौटने पर हरियाणा के मंत्री राम बिलास शर्मा ने खुद एयरपोर्ट जाकर मानुषी का गर्मजोशी से स्वागत किया ! इस अवसर  उसके मांबाप और घर के अन्य लोगों सहित सरकारी अफसर भी उपस्थित थे ! हरियाणा सरकार की ओर से रामबिलास शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियों ने भारत और हरियाणा का नाम दुनिया में रोशन किया है ! देश इन वीर बच्चियों पर नाज करता है ! मिस वर्ल्ड मानुषी मेडिकल की स्डूडेंट है ! महिला विद्यालय में होने वाले सम्मान समारोह में खुद मुख्यमंत्री  शिरकत करेंगे ! श्री शर्मा ने आगे कहा कि  हरियाणा की मिटटी महान है जिसने बेटियां पैदा कीं हैं जिन्हों ने देश का विविध क्षेत्रों में खूब नाम रोशन किया ! 

शशि थरूर कांग्रेसी मंत्री [पूर्व] द्वारा ओछी टिपण्णी को भी लेकर भाजपा के मंत्री प्रो शर्मा ने  खूब आड़े हाथों लिया ! आगे बोले कि ओछी मानसिकता वाले ठउरु पर खुद की बीबी के मर्डर का संदेह रूपी साया मंडरा रहा है ! 
मानुषी छिल्लर का नईदिल्ली पहुँचने पर   घर के सदस्य फूलमालाएं पहना कर एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए ——मिस वर्ल्ड 2017  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

142223

+

Visitors