जयनारायण शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व चंद्रमणी अत्री बने उपाध्यक्ष

Loading

मीडिया वैल्फेयर क्लब ने कार्यकारिणी का किया विस्तार 

कुरुक्षेत्र : 7  दिसम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा/ राकेशशर्मा ;—मीडिया वैल्फेयर क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक प्रधान बाबूराम तुषार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इस्माईलाबाद के वरिष्ठ पत्रकार जयनारायण शर्मा को क्लब का वरिष्ठ उपाध्यक्ष व दैनिक जगत क्रांति के प्रमुख चंद्रमणी अत्री को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर भी चर्चा कर सरकार से इनके निदान की मांग की गई। प्रधान बाबूराम तुषार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए शुरू की गई पैंशन योजना एक सराहनीय कार्य है, लेकिन पैंशन के साथ जो शर्तें लगाई गई हैं, उनमें ढील दी जानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके। क्लब के महासचिव जसबीर सिंह दुग्गल ने दीपावली व राष्ट्रीय प्रैस दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी पत्रकार साथियों का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग के लिए अपील की। इससे पूर्व बैठक में लाडवा के वरिष्ठ पत्रकार संजीव चौधरी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। क्लब ने सरकार से मांग की कि दिवंगत संजीव चौधरी के परिवार को हरियाणा पत्रकार कल्याण कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर क्लब के उप प्रधान अशोक यादव, राजेश शर्मा बाबैन, दीपक शर्मा इस्माईलाबाद, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव मुकेश शर्मा, सह सचिव जरनैल रंगा, मुनीष मुंडे, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार वालिया व राज कुमार कौशिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158760

+

Visitors