पाकिस्तान पर जीत के 50 वर्ष के उपलक्ष्य में सियाचिन पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल

Loading

चंडीगढ़: 4 अगस्त: आर के शर्मा विक्रमा +करण शर्मा:– आज पाकिस्तान पर विजय के गौरवमई 50 साल पूरे होने की गौरवमई खुशी व जोश लिए हुए सियाचिन में स्वर्णिम विजय मशाल पहुंच चुकी है। 1971 में हिंदुस्तान के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी फौज पर भारतीय सशस्त्र बलों की बेहतरीन निर्णायक और ऐतिहासिक जीत की मधुर स्मृति में दिल्ली से रवाना हुई स्वर्णिम विजय मशाल सियाचिन पहुंची। खूब गर्मजोशी के साथ भारत माता के जयकारों के बीच भव्य स्वागत हुआ। युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर रणबांकुरे सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर स्वर्णिम विजय वर्ष मनाने की धूम चारों ओर देशभर में मची हुई है। 16 दिसंबर 2020 को नेशनल वार मेमोरियल में आयोजित समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भारत माता के वीर देशभक्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने चार स्वर्णिम विजय मशालें प्रज्वलित कीं। और भारत देश के चारों कोनों में उन्हें भिजवाया गया। भारत अपनी प्रभुसत्ता अपनी आजादी अपनी गौरवमई धरती के लिए हमारे वीर जवान किसी भी हद तक जाने के लिए हमेशा सीना ताने हुए खड़े रहते हैं। देश के आजादी के लिए शहीद हुए जवानों और आज देश की सुरक्षा में डटे हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि-कोटि नमन है‌। इस देश के लिए हमारी आन बान शान और जान हमेशा निछावर रहेगी। जय हिंद जय भारत वंदे मातरम जय घोष हमेशा इस देश की सर बुलंदी के लिए गूंजते रहेंगे।

अल्फा न्यूज़ इंडिया की ओर से भी पाकिस्तान पर जीत के 50 वर्षों के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय गौरवमई पर्व पर कृतज्ञ वत बधाई और शुभकामनाएं।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160230

+

Visitors