भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव को समर्पित भजन संध्या और अटूट भंडारा आज

Loading

चंडीगढ़: 30 अगस्त:–आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा:–भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर निगम गौशाला मोहाली फेज 1 में भजन संध्या का बहुत ही आकर्षक और धर्म प्रेमियों के लिए सदा स्मरणीय रहने वाला प्रोग्राम आज आयोजित किया जाएगा।

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए गुरप्रीत राजा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि यह कार्यक्रम मोहाली के फेस एक नगर निगम गौशाला के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। और इसका आयोजन गौरीशंकर सेवादल चंडीगढ़ द्वारा किया जाएगा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर भजन संध्या में वैभव गर्ग भगवान श्री कृष्ण महाराज जी का गुणगान करेंगे। भजन कीर्तन से आई हुई संगतों को निहाल करेंगे। भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह जीती सिद्धू मेयर नगर निगम मोहाली भगवान श्री कृष्ण महाराज के चरणों में नतमस्तक होकर भजन कीर्तन संध्या का श्रवण करेंगे। और 8:00 बजे के बाद भगवान जी का अटूट भंडारा ग्रहण करेंगे। भजन संध्या कार्यक्रम का समापन रात्रि भगवान श्री कृष्ण महाराज जी के धरावतरण “यानी जन्म की बेला पर प्रमुख आरती के साथ होगा। उसके बाद माखन मिश्री का प्रसाद समस्त भक्त जनों में वितरित किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159013

+

Visitors