चमनेड वासी धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी

Loading

चमनेड:- 30 अगस्त: आरके शर्मा विक्रमा:— देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण जी महाराज का धरा “दिवस समस्त विश्व की भांति खूब हर्षोल्लास के साथ भक्ति में वातावरण में मनाया जा रहा है सभी मंदिर बखूबी सजाए गए हैं दीप मालाएं की गई हैं और मंदिरों में कई के दिन पहले से ही भजन कीर्तन धर्म प्रवचन आदि के विशेष जीवन को दिशा देते आयोजन किए जा रहे हैं।

इसी तरह देवभूमि के जिला हमीरपुर के गांव चमनेड में स्वर्गीय पंडित लक्ष्मण दास शर्मा “जति जी” के निवास स्थान पर उनके सुपुत्र रोशन लाल शर्मा के घर में भी भगवान श्री कृष्ण महाराज की जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया है! अड़ोस पड़ोस के नर नारियों बच्चों बुजुर्गों ने हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन करते हुए भगवान कन्हैया जी को झूला झूला रहे हैं! लोगों ने अपने घरों को दीपमालाओं से सजा रखा है। इस आयोजन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए तृप्ता शर्मा ने बताया कि उनके गांव चमनेड  में उनके घर में भी कृष्ण जन्माष्टमी रामनवमी शिवरात्रि और सभी नवरात्रि अन्य त्योहारों की तरह भक्ति मय  वातावरण में आयोजित किए जाते रहते हैं। गांव के नर नारी भगवान जी को झूला झूला रहे हैं। और सृष्टि रचयिता और गीता ज्ञान के सृजनहार के श्री चरणों में हाजिरी देते हुए भजनों व कीर्तन आदि से भगवान जी को रिझा रहे हैं। रात्रि प्रभु जन्म के बाद अनेकों लोग दिन भर का रखा हुआ उपवास भगवान के प्रसाद के साथ ही संपन्न करेंगे माखन मिश्री फल और सूखे मेवे आदि का हलवा प्रसाद के साथ वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133232

+

Visitors