अब पंजाब प्रदेश की कमान रमेश कुमार सहोता के हाथ

Loading

चंडीगढ़ :30 अगस्त:— अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:—  आल_इंडिया_अंबेडकर_महासभा, पंजाब ईकाई का एक सम्मेलन, कल रविवार को, पंजाब के अंतिम छोर और हिमाचल-प्रदेश से लगते बार्डर तलवाडा के एक निजि होटेल में_अमरीक_सिँह_बंगड की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक_भारती अस्वथ्य होने के कारण शिरकत नहीं कर पाए। अत: उनकी अनुपस्थिति मे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मा. राकेश_बहादुर कार्यक्रम के मुख्य-आतिथि रहे जबकि हरियाणा की प्रदेश अध्यक्षा सुश्री_रीना_वाल्मीकि विशिष्ट-आतिथि के तौर पर पहुँची।

इस सम्मेलन मे पजांब प्रदेश के अध्यक्ष बंगर ने अपना इस्तीफा दिया और उनकी जगह पंजाब के एक बहुत बडे अंबेडकरवादी नेता रमेश_कुमार_सोहता को पंजाब प्रदेश की कमान सौंपी गई। हाल मे मौजुद सभी लोगो ने हाथ उठा कर अनुमोदन किया। लोगो ने  सोहता का फूल-मालाओ से भव्य स्वागत किया।

अंत मे  अशोक भारती  ने दिल्ली से ही मोबाईल पर अपना संक्षिप्त अभिभाषण किया और  सोहता को बधाई भी दी।

सम्मेलन मे पंजाब फैडरेशन के अध्यक्ष हरविंदर सिँह रोनी, हरमीत सिँह छिब्बर मुख्य रुप से उपस्थित रहे। सफल मंच संचालन शाहपुर कंडी के युवा नेता  लखविंदर सिँह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159481

+

Visitors