चडीगढ़ ; 7 दिसम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—- चंडीगढ़ प्रशासन के डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स व् टैगोर थियेटर सोसायटी के सहयोग से आगामी 23 दिसम्बर को मनोज पाहवा और सीमा पाहवा द्वारा अभिनीत भीष्मोत्सव का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थियेटर के मंच पर प्रस्तुत किया जायेगा ! नाटक ठीक शाम को 06-30 बजे शुरू होगा ! मनोज पाहवा बालीबुड में अपनी कला का हुनर बिखेर चुके हैं ! साढ़े सात फेरे [2005 ] बीइंग क्रीसूस [2005 ] सिंह इज किंग [2008 ] दबंग दो [2012 ] जोली एलएलबी [2013 ] में मनोज पाहवा की अदाकारी सर चढ़ के बोली थी ! 23 दिसम्बर को दोनों पाहवा सीमा व् मनोज के अदाकारी अपने पुरयौवन पर होगी !
लेकिन अभिनय कला के चितेरों के लिए थोड़ी सी कड़वाहट भी नाटक की प्रस्तुति से पूर्व हाजिर रहेगी ! इस मर्तबा चितेरों को जेब ढीली करते हुए मंच के आगे बैठने के लिए और नाटक देखने के लिए तीन सौ व् पांच सौ रूपये खर्चने ही होंगे ! बिना टिकट नो एंट्री का बोर्ड मुख्य द्वार पर स्वागत करेगा !