तुलसी जयंती मास पारायण पाठों के समापन पर औषधीय पौधों का वितरण

Loading

चंडीगढ़:– 29 अगस्त:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रांत द्वारा आज  ब्रह्मऋषि आश्रम सेक्टर 19 में पिछले एक माह से चल रहे तुलसी जयंती मास पारायण पाठों के समापन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 300 तुलसी व 50 गिलोय के पौधों का वितरण किया गया ।

सर्वप्रथम आश्रम से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकांता जी, स्वामी मनीषा जी व अन्य संतो को तुलसी पौधे भेंट किए।

हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष श्री बी पी अरोड़ा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सरना जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बजाज जी , कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण सिंगला जी , श्री जे जे गुप्ता जी व लीगल एडवाइजर श्री अजय कौशिक जी को तुलसी के पौधे भेंट किए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से श्री राकेश दत्ता जी प्रांतीय संगठन सचिव , श्री अजय सिंगला प्रांतीय संयोजक पर्यावरण , श्री महेश गुप्ता जी प्रांतीय सेवा प्रमुख , श्री अशोक घई जी सचिव सेंट्रल जोन , श्री विकास गोयल जी वेस्ट जोन सेवा प्रमुख , श्री दीपक मित्तल जी सचिव नॉर्थ 5 , श्री प्रमोद छाबड़ा जी पूर्व अध्यक्ष व सदस्य नॉर्थ 5 , श्रीमती नीलम गुप्ता जी महिला प्रमुख सेंट्रल जोन उपस्थित रहे ।
अजय सिंगला, संयोजक पर्यावरण ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को सहर्ष बताया कि आजकल हर हिंदू धर्म समागम का समापन औषधीय पौधों के वितरण के साथ किया जाना बहुत ही  सौहार्दिक और पर्यावरण सुरक्षा की पालना के साथ हो रहा है। पर्यावरण बचाओ आंदोलन में यह आहूति प्ररेणा देने में मदद करता है अपने मानस जीवन को सार्थक करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132292

+

Visitors