किचन में ही छुपा है नीरोगी काया का अचूक नुस्खा वह नुक्ता खजाना

Loading

चंडीगढ़:29 अगस्त: आर के विक्रमा शर्मा+करण शर्मा प्रस्तुति:—सर्दी, जुकाम, खांसी में अदरक के रस को गुड़ में मिला कर रात में गरम पानी से पियें तो आराम मिलता है।

आधा चम्मच सोंठ में 3 दाने काली मिर्च पीसकर मिला ले इस पाउडर को शहद में मिलाकर एक दिन में 3-4 बार ले।

इससे भी आपको काफी राहत मिलेगी।

जीरे को हल्का भूनकर सूंघने से नाक खुल जाती है।

आधा चम्मच हल्दी गर्म कर लें।

इसे एक चम्मच शहद में मिलाएं और शाम या रात को लें।

एक घंटे तक पानी न पीएं।

जुकाम में यह बेहतर है।

डायबटीज के पेशंट शहद की जगह दूध या गर्म पानी में हल्दी डाल लें।

तूलसी, काली मिर्च, लोंग और अदरक डालकर चाय पीने से भी आराम मिलता है।

50 ग्राम अदरक को पानी में उबालकर उसका भाप लें, उस गर्म पानी में तौलिया भिगोकर छाती पर रखकर सिकाई भी कर सकते हैं. तो भी आराम मिलता है।👍🏻साभार :–नेचुरोपैथ कौशल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133211

+

Visitors