पवना हारी का असीम आशीर्वाद बरसेगा, अटूट लंगर बरतेगा

Loading

चंडीगढ़:- 27 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:— दिन वार रविवार 29 अगस्त‌। स्थान श्री दुर्गा मंदिर। अवसर श्री कृष्णा जन्माष्टमी और दर्शन होंगे दूधाधारी पौणाहारी बाबा बालक नाथ जी के। बहुत ही अजीत अकर्षित करता धर्म अवसर है की मां दुर्गा जी के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ जी अपने भक्तों व आस्थावानों और श्रद्धा रखने वाले प्राणियों को अपने दिव्य दर्शन और दिव्या उपस्थिति में बाबा का गुणगान करने और फिर अटूट भंडारा बाबा जी की रसोई से ग्रहण करने की अनुकंपा बरसाए रखेंगे।

अल्फा न्यूज़ इंडिया को उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा बालक नाथ जी के अनन्य भक्त और हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के आगामी चुनावों में प्रधान पद के प्रबल दावेदार उम्मीदवार पृथी सिंह ने बताया कि बाबाजी का यह धर्म समागम सवेरे 10:00 बजे से बाबा सुनहरी जटाओं वालों की अनुकंपा बरसते रहने तक जारी रहेगा। इस मौके पर पहाड़ियों की पार्टी बाबाजी का गुणगान करेंगे। और संस्थाओं को बाबा जी की भेंटों से निहाल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160387

+

Visitors