अपने स्वैच्छिक कोष से अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के लिए 21 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा*
– *अस्पताल में मरीज़ मात्र 11 रूपए में विभिन्न रोगों की करवा सकेंगे जांच-गुप्ता*
– *समाज सेवा में पंचकूला का नाम पूरे हरियाणा में सबसे उपर-ज्ञानचंद गुप्ता*
– *पंचकूला के लोगों की सेवा भावना के कारण ही आज सालासर धाम, हरिद्वार व वृंदावन में पंचकूला भवन हुए स्थापित -गुप्ता*
पंचकूला:- 25 अगस्त:- (अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति):— हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 14 में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्पैशिएलिटी चैरीटेबल अस्पताल का उदघाटन किया व अपने स्वैच्छिक कोष से अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के लिए 21 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
इस मल्टी स्पैशिएलिटी चैरीटेबल अस्पताल में मरीज़ मात्र 11 रूपए में विभिन्न रोगों की जांच करवा सकेंगे। इसके अलावा 11 रूपए में ही एक दिन की सभी जरूरी दवाईयां ले सकेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ गरीब व कमजोर वर्ग से संबंधित व्यक्तियों को होगा। इस अस्पताल के खुलने से पंचकूला व आस-पास के लोग विभिन्न रोगों के स्पैशियलिस्ट जैसे-स्त्री रोग विशेषज्ञ, आई सर्जन, ई.एन.टी. सर्जन व कंसलटेंट फिजिशियन आदि की सेवाएं सोमवार से शनीवार तक ले सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल द्वारा लैब टैस्ट, रेडियोलाॅजी, डायग्नोस्टिक सुविधा भी रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने समाज सेवा की दृष्टि से चैरीटेबल अस्पताल शुरू करने के लिए श्री श्याम परिवार ट्रस्ट को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज समाज सेवा में पंचकूला का नाम पूरे हरियाणा में सबसे उपर आता है। यहां के समाज सेवी व दानवीरों ने समाज सेवा में जो नये-नये आयाम स्थापित किए हैं वह दूसरे शहरों के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लोगों की सेवा भावना के कारण ही आज सालासर धाम, हरिद्वार व वृंदावन में पंचकूला भवन स्थापित हो सके हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला के लोगों के लिए गर्व की बात है कि जब भी समाज व देश पर कोई भी विपत्ति आती है तो यहां के लोग देश और समाज की सेवा में बढ-चढ कर अपना योगदान देते हैं।
श्याम परिवार द्वारा संचालित मल्टी स्पैशिएलिटी चैरीटेबल अस्पताल का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस अस्पताल का सबसे अधिक लाभ ऐसे गरीब व्यक्तियों को होगा जो समाज में किसी न किसी कारण पिछड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ स्मृद्ध लोगों ने ट्रस्ट के माध्यम से ऐसे गरीब व्यक्तियों की सहायता करने का संकल्प लिया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्हांेने कहा कि इस अस्पताल में मात्र 11 रूपए की फीस पर मरीजों की डाॅक्टरी जांच की जायेगी। और 11 रूपए में ही उन्हें एक दिन की दवाई उपलब्ध करवाई जायेंगी। जिसका सीधा लाभ गरीब व्यक्तियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस चैरीटेबल अस्पताल के अलावा सेक्टर 5 एमडीसी में डाईग्नोस्टिक सेंटर, सेक्टर 20 मे अग्रसेन चैरीटेबल डाईग्नोस्टिक एवं हैल्थ केयर सैंटर व सेक्टर 11 में सेवा ही सेवा चैरीटेबल अस्पताल द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
कोविड का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आज जब हमें कोविड की संभावित तीसरी लहर के प्रति सावधान किया जा रहा है, ऐसे में सरकार द्वारा जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन और अधिक आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को रोकने के लिए मास्क सबसे बड़ी सुरक्षा है। अतः जब भी घर से बाहर निकलें,मास्क पहन कर ही निकलें। उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसा करते हैं तो कोविड की तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे।
उन्होंने श्याम परिवार द्वारा संचालित मल्टी स्पैशिएलिटी चैरीटेबल अस्पताल को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि समाज सेवा का जो संकल्प उन्होंने लिया है, उसे वह निश्चित तौर पर ही पूरा करेंगे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मल्टी स्पैशिएलिटी चैरीटेबल अस्पताल का निरीक्षण किया व वहां दी जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं क बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर बोलते हुए पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला में श्याम परिवार मल्टी स्पैशिएलिटी चैरीटेबल अस्पताल का खुलना पंचकूला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में गरीब व्यक्तियों को मात्र 11 रूपए में डाॅक्टरी जांच व दवाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ प्रचारक रमाकांत भारद्वाज, पार्षद सुनित सिंगला, ओमवती पुनिया, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, पंचकूला के वरिष्ठ बीजेपी नेता श्याम लाल बंसल, विजय अग्रवाल, उत्तराखण्ड से रोशन लाल, संजय जैन, अमित जिंदल, राम गोपाल, नरिंदर आहूजा, डीके तिवारी, एचएस सब्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। साभार साहिल सवेरा न्यूज़।।।।