भाजपा सरकार पूरी तरह से संवेदन हीन हो चुकी सुधा भारद्वाज

Loading

चंडीगढ़:24 अगस्त:- आर के विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:– हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा और जानी-मानी समाजसेविका सुधा भारद्वाज भाजपा के राज में बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा में खट्टर सरकार को कोसने का कोई मौका व्यर्थ नहीं जाने देती हैं। क्योंकि उनकी आवाज का मतलब है प्रदेश की लाखों महिलाओं की पुरजोर आवाज का आगाज। किसी वक्त यही आवाज रंजीता मेहता कांग्रेस की ओर से बीजेपी के खिलाफ उठाती रही हैं। लेकिन आजकल वह यह दायित्व भाजपा की ओर से कांग्रेस के खिलाफ उठा रही हैं। यह अलग बात है कि भाजपा के राज में विकराल रूप धारण कर चुकी महंगाई रंजीता मेहता की आंख से ओझल है। सुधा भारद्वाज का केंद्र सरकार पर सीधा सीधा निशाना है कि केंद्र में काबिज सरकार आम आदमी के साथ साथ महिला समाज की भी कोई चिंता नहीं कर रही है। और ग्रहणियों के लिए परिवार का पेट पालने की महती भूमिका चरमरा रही है। महंगाई अपने चरम पर है। और सरकार बेशर्म है। घरेलू सिलेंडर के दाम ₹25 और बढ़े हैं। इसको लेकर भी भाजपा सरकार आम जनता के निशाने पर है। पूरा देश महंगाई के खिलाफ बुरी तरह से त्रस्त है। बुद्धिजीवी और वरिष्ठ नागरिकों का एक जमावड़ा खुलेआम यह कहते सुना गया है कि भाजपा सरकार ने अदानी अंबानी जैसे अनेकों धनकुबेरों का हजारों करोड़ों का ऋण माफ कर दिया है। लेकिन देश के भावी कर्णधारों यानी विद्यार्थी समाज की फीस माफ करने के नाम पर नौसिखिया बने हुए हैं। रसोई के बजट में पूरे घर के बजट की कमर तोड़ दी है। आटा दाल चीनी चावल गैस महंगाई की हदें बेशर्मी से लांग रहे हैं। और सब्सिडी औंधे मुंह गिर चुकी है। इसी कारण समाज में लूट खसूट छीना झपटी और नाना प्रकार के अपराध जंगली घास की तरह बढ़ रहे हैं। कठपुतली बन चुकी वर्दी त्राहि-त्राहि खुद कर रही है। ग्रामीण ही नहीं, शहरी महिलाएं भी किचन के बढ़ते बजट को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली और जनकल्याण की योजनाओं पर सवाल  उठा रही हैं। सुधा भारद्वाज ने कहा कि यह भाजपा सरकार महिलाओं के प्रति ही नहीं बल्कि समूचे समाज के प्रति संवेदनहीन साबित हो रही है। सुधा भारद्वाज ने महंगाई का मुद्दा खूब जोश और जोर से उठाया है। लेकिन देश में और हरियाणा प्रांत में बढ़ते बलात्कार अपराधिक मामलों आत्महत्याओं के मामलों और नाना प्रकार की व्याप्त हो रही विसंगतियों के बारे में बोलने से चूक गई हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94451

+

Visitors