सड़क वाहन दुर्घटनाओं द्वारा दिल दहला देने वाली भिड़ंतों के नाम रहा सोमवार

Loading

चंडीगढ़:- 23 अगस्त: आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा/ हरीश आर्य:–– सावन मास खत्म होते ही  देसी माह भाद्रपद शुरु हुआ है और इसकी शुरुआत बहुत ही दिल दहलाने वाली घटनाओं के साथ हुई है! बड़ी सवेरे ही तालिबानियों का पंचसीर के लड़ाकों द्वारा बड़ी संख्या में बेरहमी से कत्ल किया गया। और कईयों को हिरासत में लिए जाने की खबर आई। उसके बाद पठानकोट में चक्की वाला पुल पर एक बार फिर एक ट्राला बड़े हादसे का सबब बना! यह भिड़ंत ट्राला ट्रक बस कार ऑटो मोटरसाइकिल का हादसा था। इसमें भी कार की बॉडी पूरी तरह से डैमेज हुई। लेकिन कहा जा रहा है कि जानी नुकसान नहीं हुआ। ट्राला द्वारा तकरीबन छह वाहनों को अपनी चपेट में लिया गया। 15 दिन के नवजात बच्चे समेत 12 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। और पठानकोट के आसपास के अस्पतालों के लिए रवाना करवाया। लोगों ने पूरा साथ सहयोग देते हुए मुस्तैदी दिखाई। और कई लोगों की जान बचाई। कुछ दिन पहले भी एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी जो सीधा दुकान में जा घुसा था उस वक्त भी जानी नुकसान से बचाव हो गया था।

आज चंडीगढ़ में भी एंबुलेंस गाड़ियां लोगों के लिए जानलेवा हादसों की सबब साबित हुई हैं। अलग-अलग दो एंबुलेंस वाहन दुर्घटनाओं में एक की जान गई है। और कई बुरी तरह जख्मी हुए हैं‌। कई मौत और जिंदगी के बीच अस्पतालों में जूझ रहे हैं। पुलिस बारीकी से पूरे केस की छानबीन में जुटी हुई है।। चंडीगढ़ में तेज रफ्तार से चलती एंबुलेंस तकरीबन 10:45 बजे जेडब्ल्यू मैरियट होटल वाली लाइट प्वाइंट के पास कई वाहनों को अपनी चपेट में ले गई। और इस चपेट में एक्टिवा सीएच 01 बीपी,,,,,,,,, सवार की मौके पर ही मौत हो गई।  पीबी13 बीसी  7879 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। लोगों ने बहुत मुस्तैदी से और दया भाव रखते हुए गाड़ी में से तीन घायलों को बाहर निकाला। और अस्पताल भेजा। खबर लिखे जाने तक इनकी हालत नाजुक है या सामान्य इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। एंबुलेंस ने 2 वोटों को जबरस्त टक्कर मारी है एक्टिवा को अपने अगले टायर की चपेट में लिया है। जिससे एक्टिवा सवार की मौके पर मौत बताई जा रही है। दुर्घटना स्थल पर काफी चीख चित्कार शोर-शराबा मचा हुआ था। नौजवान लोग घायलों को बचाने की कवायद में जुटे हुए थे। सड़क पर चारों ओर खून और चकनाचूर हुए शीशे के टुकड़े पड़े हुए थे। लोग बुरी तरह  सहमें हुए थे।

मौके पर एक नौजवान पंकज पराशर जीरकपुर वासी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि हादसा वाक्य  ही दिल दहला देने वाला था। और नौजवान बहुत ही फुर्ती से घायलों को बचाने में जुट गए। जिस कारण घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल केे लिए रवाना किया गया। और इस दौरान कुछ नौजवान लड़कियों ने भी घायलों को गाड़ी से निकालने में ऑटो में बिठाने में भरपूर मदद की। मौके पर जमा लोगों ने नौजवानों के साथ-साथ इन लड़कियों को भी शाबाशी दी। और इन सब के हौौंसले की दाद दी।

हरियाणा नंबर की एच आर 45 सी 4326 एंबुलेंस के नशेड़ी ड्राइवर ने जोकि जीरकपुर वासी राजन कुमार शिनाख्त किया गया।उस नशे में चूर ने एंबुलेंस को चौक से बढ़ा दिया। यह हादसा रात 10:00 बजे हुआ। हरियाणा की इस एंबुलेंस में शराब की तस्करी की तीन बेटियां भी पुलिस ने कब्जे में ली हैं। शराबी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो चुके हैं। उनकी तफ्तीश में छापेमारी की तैयारी की जा रही है। राजन कुमार ने पुलिस की सख्ती के आगे घुटने टेकते हुए बोला कि वह पंजाब में शराब की तस्करी करता है। यह किसके कहने पर और किसके लिए करता है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त राजन कुमार के हाथ में स्टेरिंग के साथ शराब की बोतल और डैश बोर्ड पर कुछ नमकीन आदि खाने का सामान भी बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक ड्राइवर नशे में पूरी तरह धूत था। इसीलिए वह भाग भी नहीं सका। जबकि उसके साथी बड़ी मुस्तैदी से भाग निकले।। सेक्टर 34 चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने हरियाणा नंबर की उक्त एंबुलेंस के चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी रखे हुए हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133711

+

Visitors