नौनिहाल सिंह बने राकेश अग्रवाल की जगह जिला के नए पुलिस कमिश्नर

Loading

लुधियाना:- 21 अगस्त:- सतपाल सोनी :–  यह कोरोनावायरस का दौर है। यह ब्लैक एंड वाइट फंगस का दौर है‌ यह बादल फटने पहाड़ दरकने और बसें खाई में गिरने का दौर है। यह पुरजोर बरसातों का दौर है। यह काले कानूनों को काले झंडे दिखाने का दौर है। यह समूचे विश्व में भारत की श्री पताका फहराने का दौर है। यह अपने ही देश में अपने देशवासियों के साथ लंबे अरसे से बेवफाई का दौर है सच पूछो तो अफगानिस्तान में तालिबानियों के जुल्मों सितम का दौर है। और यह दौर पंजाब के आका कहे जाने वाले पुलिस अधिकारी सुमेध  सिंह आई पी एस को सलाखों के पीछे धकेलने का दौर है। यह दौर आईएएस आईपीएस अधिकारियों के यहां से वहां बदले जाने का दौर है। और इसी दौर के चलते पंजाब के जिला लुधियाना को नया पुलिस कमिश्नर मिल गया। और पुराना कर्मठ पुलिस अधिकारी इस पद से हिल गया। यानी आईपीएस नौनिहाल सिंह को लुधियाना का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।  और उनकी जगह पहले कार्यरत रहे आईपीएस राकेश अग्रवाल को यहां से स्थानांतरित किया गया है। आईपीएस नौनिहाल सिंह कुछ अरसा दराज पहले चंडीगढ़ पुलिस में भी बतौर एसएसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया नए-नए आईपीएस नौनिहाल सिंह को चार्ज लेने और आईपीएस राकेश अग्रवाल को चार्ज छोड़ने पर और नयी जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक बधाई दी। और दोनों के स्वस्थ मांगलिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160487

+

Visitors