एंजेल पब्लिक स्कूल में तिरंगे को किया सैल्यूट, गुंजे वंदे मातरम के जयघोष

Loading

मोहाली:-15 अगस्त :-आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:– समूचा राष्ट्र आज अपना 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। देशभर में कोरोना के कहर को दरकिनार करते हुए भारतवसी राष्ट्रीय स्तर से लेकर परिवार स्तर तक स्वतंत्रता दिवस की भावपूर्ण प्रतिष्ठित वर्षगांठ मना रहा है। दुनिया में जहां कहीं भी भारत वासी और भारत को प्यार करने वाले बसते हैं। वहां आज तिरंगे को जय हिंद जय भारत वंदे मातरम के जय घोषों के बीच नमन किया जा रहा है। ट्राइसिटी में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक समारोह की भव्यता में तिरंगा फहराया गया।और तिरंगे को सैल्यूट करते हुए परेड की सलामी दी गई। राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी बखूबी पालन करने के आदेशों पर पैनी निगरानी रखी गई।

पंजाब के जिला मोहाली स्थित बहलोलपुर में एंजेल पब्लिक स्कूल जो दसवीं कक्षा तक सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रिंसिपल ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से झंडा फहराया। और उसको राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम व झंडा ऊंचा रहे हमारा, जय हिंद, जय भारत के जय घोषों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए नमन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते देश भक्ति के गीत गाए गए। और छोटे बच्चों ने विभिन्न देशभक्तों की पोशाकें पहनकर झंडे को सैल्यूट किया। कार्यक्रम का समापन मिठाइयां वितरित करते हुए किया गया। इस मौके पर बहलोलपुर गांव के अनेकों बुद्धिजीवी और गणमान्य व्यक्ति और अन्य ग्रामीण भाईचारा और विद्यार्थियों के अभिभावकों, मां-बाप ने एकजुट होकर मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133415

+

Visitors