प्रेस क्लब एस.ए.एस.का हुआ चुनाव, शपथ ग्रहण समारोह होगा आयोजित

Loading

मोहाली :- 12 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:– जुझारू, कर्तव्य व  निष्ठा से लबरेज पत्रकारों की अग्रणी संस्था प्रेस क्लब एसएएस नागर की आज यहां पूर्व अध्यक्ष हिलेरी विक्टर की अध्यक्षता में 11 फेज में प्रेस क्लब के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव  सर्वसम्मति से हुआ।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार हिलेरी विक्टर को फिर से अध्यक्ष चुना गया। जबकि मनोज मणि जोशी को चेयरमैन, दलजीत सिंह – उपचेयरमैन , सुखदीप सिंह – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव – प्रदीप सिंह हैप्पी, उपाध्यक्ष – हरदीप कौर विर्क, जसवीर सिंह जस्सी, लखवंत सिंह – संयुक्त सचिव, उज्ज्वल सिंह – आयोजन सचिव, विशाल शंकर को कैशियर पद के लिए, जबकि कुलवंत गिल को सर्वसम्मति से क्लब के कार्यालय सचिव के रूप में चुना गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के कार्यभार संभालने के लिए जल्द ही समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसके संबंध में शीघ्र ही एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए अगले सप्ताह क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक विशाल सभा बुलाई गई है जिसमें इस समारोह के संचालन हेतु सभी सदस्यों की समितियां गठित कर नियमित कार्यभार ग्रहण किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158998

+

Visitors