साहित्यकार की नई साहित्यिक रचना की एसएसपी ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा

Loading

चंडीगढ़:- 3 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:— विद्यालय संचालन सहित प्रबंध के ढांचे कर्मठता और इमानदारी से नियंत्रण करने के साथ-साथ बतौर पत्रकार और एक साहित्यकार ट्राइसिटी में अपने उम्दा समाजसेवी प्रवृत्ति के हस्ताक्षर कहे जाने वाले साहित्यकार डॉ. विनोद शर्मा ने अपना काव्य संग्रह “बढ़ते कदम” एस.ए.एस. नगर, मोहाली के एसएसपी, सतिंदर सिंह को विशेष मुलाकात के दौरान भेंट किया।

इस बाबत एसएस नगर मोहाली के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस सतिंदर सिंह ने डॉ. विनोद शर्मा को काव्य संग्रह पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिली बधाई दी। और साहित्यकार डॉक्टर विनोद शर्मा के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अल्फा न्यूज़ इंडिया के साहित्य के प्रभारी और लेखनी कार आर के शर्मा विक्रमा ने डॉ विनोद शर्मा को उनकी इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और मुक्त कंठ से बधाई दी है। ट्राइसिटी प्रेस क्लब के मूल संस्थापक सदस्यों में प्रथम पंक्ति में शुमार प्रबुद्ध पत्रकार विक्रांत शर्मा ने भी डॉक्टर विनोद शर्मा की अद्भुत लेखन क्षमता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके निखरते और स्थापित होते लेखन व्यक्तित्व के लिए मंगल कामना की। विक्रांत शर्मा ने कहा कि डॉ विनोद शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ जमीन से जुड़े हुए सादगी पसंद इंसान हैं जिनसे किसी भी तरह का अहंकार कोसों दूर है और मानवता प्रेमी प्रवृत्ति के धनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160409

+

Visitors