खबरदार! खटटर के प्रदेश की बिकी महिला योगी के प्रदेश में हुई सामूहिक बलात्कार की शिकार

Loading

खबरदार! खटटर के प्रदेश  की बिकी महिला योगी के प्रदेश में हुई सामूहिक बलात्कार की शिकार
चंडीगढ़ /पंचकूला ; 27 दिसम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;——भारत में अब तकरीबन देश के हर प्रदेश के सुरक्षित और भयमुक्त दिन तब से ही आ गए थे जब से केंद्र में भाजपा सरकार सत्तासीन हुई थी ! इक जमाना था जब भाजपा का नारा था कि जल्दी ही देश गुंडाराज से मुक्त होने वाला है ! लेकिन हकीकत से जब जमाना दो चार हुआ तो सब बेबसी में सहने को लाचार हुआ ! हरियाणा प्रदेश में मनोहर लाल खटटर की सरकार है तो यूपी में ब्रह्मचारी योगी सरकार सत्तासीन है ! हैरत आज भाजपा के दौर में  बिटिया सुरक्षित है न बिटिया पढ़ पा रही है ! पढ़ने जा रही बिटिया तो सामूहिक बलात्कार  का शिकार हो ही रही है शर्म तो तब और बढ़ती है जब पालने में पड़ी कन्या तक हवस वासना का शिकार हो रही है ! और ऊपर से  दर्दनाक पीड़ा ये कि बलात्कारी क्यों खुलेआम घूमते रहते और बेफिक्रे होकर और मजलूम बेसहारा दिखती अगली आमुक कन्या /बिटिया  को अपना शिकार बनाते हैं, आखिर गुंडाराज कब था ये सब को समझने में अब देर नहीं लग रही है !

                  पंचकूला जिला के पिंजौर क्षेत्र की एक महिला को सूत्रों मुताबिक 50 हजार रूपये में बेचा गया ! पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुए घटना क्रम का शिकायती ब्यौरा दिया जिसके अनुसार उक्त पीड़िता को प्रकाशो देवी और उसके भतीजी   और राजेंद्र प्रसाद ने पिंजौर के ही किसी किरायेदार नरेंद्र के हाथ 50 हजार रूपये लेकर बेचा ! पर पीड़िता को भनक नहीं लगने दी ! बाद में जूस में नशीला चीज देकर बेसुध को यूपी ले गए ! और फिर वहीँ उससे राजेंद्र और नरेंद्र ने जब्री बलात्कार किया !  पीड़िता  के अनुसार वह मुश्किल से भाग कर वापस घर आई ! पुलिस के मुताबिक आईपीसी धारा 328 /370 /370 ऐ/376 व् 120 बी सहित 379 के तहत केस दर्ज किया गया ! खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी ! पुलिस ने  राजिंदर नरेंद्र प्रकाशो देवी सहित भतीजी पर मानव तस्करी  [ह्यूमन ट्रेफेकिंग] सामूहिक बलात्कार सहित आधा दर्जन धाराएं लगाई हैं ! खबर  लिखे जाने तक किसी की भी कोई ग्रिफ्तारी हुई हो ये पुष्टि भी निरुत्तर है ! पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि पीड़िता ने शिकायत दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्जगी किया गया ! उच्च आधाकारियों के संज्ञान में केस लाया गया है ! जो भी हो मामला खुद बा  खुद में   उलझा हुआ है और इतने पेंच हैं कि सुलझाने वाला भी बिना उलझे न रह पाए ! 

                  हरियाणा यानि खट्टर का प्रदेश और आगे यूपी योगी का प्रदेश दोनों स्टेटों में अपराध की वारदात मुकम्मल सिरे चढ़ी है यानि अपराधी दोनों प्रदेशों में द्खुलेआम वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचके ! कानून व्यवस्था  कितनी पुष्ट और चौकस है ये वारदात ही खुलासा करने में काफी है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159165

+

Visitors