करोड़ों के लोन के धोखेबाजों को धकेला पीछे सलाखों के इकोनॉमिक विंग पुलिस ने

Loading

पंचकूला:-  06 अगस्त: आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा:—पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला के इकनोमिक विंग पंचकूला नें 3.27 करोड के मामलें में लोन के नाम पर धोखाधडी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज निरिक्षक राजीव मिगलानी व उसकी टीम नें बैक लोन करवानें के नाम पर 3.27 करोड की धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफतार कियें गयें आरोपी की पहचान मनोहर लाल जैन पुत्र ज्ञान चन्द औऱ आकाश जैन पुत्र मनोहर लाल जैन वासी एम एस इन्कलेव ढकौली पंजाब के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जीत सिह मैनेंजर स्टेट बैक आफ इंडिया मैनेजर नें 3.27 करोड रुपयें का लोन के नाम पर धोखाधडी करनें बारें शिकायत दर्ज करवाई कि हमारी शाखा प्रंबधक नें अन्य आरोपियो के साथ मिलीभगत से कुल 3.27 करोड़ रुपये के 19 लोन अनधिकृत ऋण स्वीकृत किए । उपरोक्त आरोपियो नें बैक से पहलें लोन लेकर अपनी पार्पटी को गिरवी रख दिया था । जो प्राप्टी को बैक के कर्मियो के साथ मिलकर प्रापर्टी को बेच दिया इस तरह के ऋण की राशि को अन्य खातो में डायवर्ट कर दिया गया । जिसके लिए यें ये ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए थे । जिस मामलें में आशुतोष गर्ग, आयुष गर्ग, गुरिंदर सिंह, अरुणा गर्ग शामिल है और ये चारो आरोपी सर्वोदय हाईवे लिमिटेड में निदेशक भी हैं । जिस मामलें में रविंदर कुमार जैन, सोनिया जैन, आकाश जैन, अभिमन्यु जैन, श्री मनोहर जैन, अविनाश जैन, रितु जैन, अश्विन जैन, निशान लाल, तत्कालीन शाखा प्रबंधक, पंचकुला वासी सेक्टर -11, पंचकुला लोक सेवकों की भूमिका करके आरोपी व्यक्तियों ने गैर-कानूनी लाभ के लिए बैंक को धोखा दिया है । जिस बारे दिनाक 16.09.17 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में सूचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 420,120-B भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में 05 अगस्त को आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया। उक्त मामले से संबंधित और तमाम पहलुओं से संबंधित तमाम जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए तथ्यपरक कार्यवाही की प्रतीक्षा जारी है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से स्थानीय जनता ने पंचकूला पुलिस के इकनोमिक बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को करोड़ों रुपए के लोन मामले में धोखे बाजो को त्वरित कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे धकेलने पर शाबाशी दी है और पुलिस की इस कार्रवाई से थक बाजों को सबक लेने की नसीहत मिली है तो दूसरी और जनता में अभय और सुरक्षा की भावना को भी जमीनी बल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159195

+

Visitors