राष्ट्रीय खादी दिवस के उपलक्ष्य में खादी को प्रोमोट करने आगे आए भाजपा नेता

Loading

चंडीगढ़: 7 अगस्त:- अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति:-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने राष्ट्रीय खादी दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित खादी आश्रम के शोरूम में पहुंच कर खादी के प्रोत्साहन में लगे कर्मचारियों के सम्मान हेतु  कार्यक्रम का आयोजन किया! जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए! उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी कैलाश चंद जैन,  मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनीता धवन,  पूर्व मेयर आशा जसवाल मोर्चा महामंत्री नेहा अरोड़ा रूबी गुप्ता प्रदेश भाजपा सचिव जसविंदर कौर भी उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने  वहां कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाई    गुलाब के फूल  देकर सम्मानित किया । वहां से खादी का समान  खरीदारी कर प्रतीकात्मक रूप से खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को खादी के वस्त्र भेंट किए । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि खादी हमारे देश की प्राचीन परंपरा है । 7अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत की गई थी।  इसीलिए अगस्त को  राष्ट्रीय खादी दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी ने खादी को बढ़ावा दिया और खादी अभियान चलाया । आज की मोदी सरकार भी खादी को बढ़ावा दे रही है । खादी को बढ़ावा देना स्वदेशी को बढ़ावा देना है। और भाजपा इस अभियान में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करती है। यही कारण है कि यहां पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारी जो खादी को प्रमोट कर रहे हैं को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया है। अरुण सूद ने कहा कि आज  खादी केवल खादी के वस्त्रों तक सीमित नही रह गयी है ब्लकि हथकरघा उद्योग के माध्यम से खादी ने  हर क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर वस्तुएं ग्राहको को आकर्षित करती है।खादी से स्वदेशी को बढ़ावा मिलता है इसलिये प्रत्येक भारतीय को खादी को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर गांधी स्मारक निधि के निर्देशक देवराज त्यागी खादी आश्रम के सचिव संजय शर्माराखू रामसतीश कुमार आदि भी उपस्थित रहे। अल्फा न्यूज इंडिया को खादी राष्ट्रीय दिवस के मार्फत भाजपा के कद्दावर नेता और व्यापारी वर्ग का कर्मठ नेतृत्व संभाले हुए कैलाश जैन ने बताया कि खादी हमारी मूल और बुनियादी पहचान का अहम हिस्सा है। खादी ग्रामीण सभ्यता की रीड की हड्डी है। और इसे अक्षुण्ण सुरक्षित और संरक्षित रखा जाएगा। कैलाश जैन ने कहा कि मोदी सरकार ने खादी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160095

+

Visitors