विद्यार्थी अधिक, कमरे कम, जो हैं वे बेदम, नए कमरों का हो निर्माण:– विनोद अग्रवाल

Loading

  • चंडीगढ़:- 4 अगस्त:- करण शर्मा +आरके विक्रमा शर्मा:– चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर व वार्ड नं 26 पार्षद विनोद अग्रवाल ने कहा कि उनके वार्ड में मौजूद स्कूलों की इमारतों के कुछ भाग विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए परेशानी का कारण हैं । इस कारण दुर्घटनाओं का भी खतरा है।

पूर्व उपमहापौर व वार्ड नं 26 पार्षद विनोद अग्रवाल ने चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी. बी. ओझा को बताया कि इंदिरा कालोनी स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल व गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा के कुछ कमरों की छतों के लिए चादरें डाली गई थीं । उसके बाद आज तक इनके रखरखाव पर वर्षों से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया । आज बरसात के कारण यह लीक होने लगती हैं ।विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है। और इमारतों में कमरे कम हैं। इस लिए तुरंत जहां जरूरी है मुरम्मत हो व उसके साथ ही नए सिरे से कमरों का निर्माण कार्य किया जाए । इस आशय हेतु एक मांगपत्र भी विनोद अग्रवाल ने चीफ इंजीनियर को सौंपा ।

चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मांग पत्र सौंपने के बाद विनोद अग्रवाल ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि चीफ इंजीनियर ने उनकी बुनियादी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जल्दी से जल्दी समाधान करने का विश्वास दिलाया है और दयनीय हालत में कमरों की खस्ता हालत से किसी की जान माल की हानि ना हो इसके लिए जरूरी मरम्मत तुरंत प्रभाव से मुकम्मल करवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159173

+

Visitors