चोर ने नाबालिग के साथ किया रेप

Loading

घर में नहीं मिला सामान तो चोर ने नाबालिग के साथ किया रेप

नई दिल्ली  29 दिसम्बर ; धर्मवीर शर्मा राजू ;----शालीमार बाग इलाके में एक शख्स चोरी की नीयत से घर में घुस !  लेकिन उसे ऐसा कोई सामान नजर नहीं आया, जिसे वह चुरा सके। इसके बाद चोर ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। हैरत की बात यह है कि इस पूरी वारदात को चोर ने दोपहर के वक्त अंजाम दिया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है। वह जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है ! 
जानकारी के अनुसार 14 साल की पीड़िता परिवार के साथ बेरी वाला बाग स्थित झुग्गी में रहती है। शनिवार दोपहर को वह घर में अकेली थी ! उसकी मां किसी काम से बाहर गई थी। पीड़िता की मां ने जाते वक्त दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। इस दौरान वहां से आरोपी गुजर रहा था। उसने चोरी की नीयत से पीड़िता के घर में प्रवेश किया। लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। पीड़िता की मां ने मचाया शोर ;--- कमरे के अंदर तांकझांक करने के क्रम में उसकी नजर नाबालिग पर पड़ी और चाकू के नोक पर उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसी दौरान पीड़िता की मां वहां पहुंच गई। उसने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा। लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। 
पुलिस ने मामला  दर्ज करके जाँच प्रक्रिया शुरू की ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159442

+

Visitors