चंडीगढ़/नई दिल्ली:- 04 अगस्त: आरके विक्रमा शर्मा+ सुमन बैदवान प्रस्तुति:– : भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। इस तरह से वो ओलपिंक में मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बन चुकी हैं। बुधवार को 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 से मात खानी पड़ी। ऐसे में उन्हें कांस्य पदक पर ही संतोष करना पड़ा।
आपको बता दें कि लवलीना से पहले विजेंदर सिंह और एमसीसी मैरीकॉम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सबसे पहले विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक साल 2008 के मिडिलवेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था। वहीं साल 2012 के लंदन ओलंपिक में एमसीसी मैरीकॉम ने फ्लाइवेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। लवलीना को इस उपलब्धि के लिये देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के कई महान लोगों ने लवलीना को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया,‘लवलीना बोरगोहेन को बधाई! आपने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से देश को गौरवान्वित किया है ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी में आपका कांस्य पदक युवाओं, विशेषकर युवा महिलाओं को चुनौतियों से लड़ने और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित करेगा।’
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खूब लड़ीं लवलीना! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है। उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय हैं. ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘आप एक चैंपियन की तरह लड़े लवलीना बोरगोहेन। साभार डीएच।।।
आपकी कड़ी मेहनत और देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का जुनून निश्चित रूप से हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा। टेक्यो ओपंलिक में कांस्य पदक जीतने पर आपको मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।