मुंबई : 03 अगस्त-आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा प्रस्तुति:– आपने नो एंट्री, नो जोन और नो हॉर्न का बोर्ड तो अक्सर पढ़ा होगा और देखा होगा। लेकिन नो किसिंग का बोर्ड नहीं देखा होगा। दरअसल, मुंबई के बोरिवाली इलाके में प्रेमी जोड़ों की हरकत से परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने जॉगर्स पार्क ने बगल से गुजरने वाली सड़क पर ही ‘नो किसिंग जोन’ लिख दिया है। यहां सड़क पर पीले रंग के पेंट से- NO KISSING ZONE – लिख दिया गया है।
बोरिवाली इलाके के जॉगर्स पार्क में खास तौर पर कपल्स की खूब भीड़ लगी रहती है। इस दौरान प्रेमी जोड़े आपस में खूब झप्पियां और पप्पियां भी कर लेते हैं। ये लोग कोई अच्छी सी जगह देख कर कोई अच्छा सा कोना पकड़ लेते हैं फिर आपस में शुरु हो जाते हैं। ऐसे में वहां के इलाके के निवासियों को लगने लगा कि कपल्स की इन हरकतों से छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
साथ ही इलाके के लोगों का पार्क में जाना भी मुश्किल हो गया है। इस मुश्किल से निपटने के लिये कॉलोनी वालों की एक दिन मीटिंग बुलाई गई. जारी कॉन्फ्रेंस इस शपथ के साथ शुरू किया है कि वे आज इस मीटिंग से इस मुश्किल की काट ढूंढ कर ही उठेंगे। बिलकुल ऐसा ही हुआ। कॉलोनी वालों ने किसिंग कपल्स से निपटने का एक निर्णय हल तलाश लिया।
सोसाइटी से बाहर सड़क पर NO KISSING ZONE की सूचना पट्टिका लगा दी गई। बताया जा रहा है कि इस सूचना के बाद किसिंग कपल्स का यहां आना थोड़ा कम हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि चेतावनी लिखने के बाद इन हरकतों में थोड़ी कमी आई है। फिलहाल ये चेतावनी यहां चर्चा का विषय बना है। साभार मीटू।।।।