नव वर्ष की बधाइयों का दौर ठंड को भी दे रहा शिकस्त

Loading

 गृहसचिव व् डीपीआर सहित कंट्रोलर प्रेस ने ढेरों दीं मुबारकें 
अफसरों व् ऑफिशल्स ने लग्न निष्ठा की वचनबद्धता दोहराई  
चंडीगढ़ ; 1 जनवरी ; करण शर्मा /एनके धीमान ;– नव वर्ष सब के लिए हर्ष और सौहार्द, समृद्धि सहित सुख शांति व् उन्नति के नए अवसर लेकर आये,

 कुछ इस तरह की ही मंगलकामनाएं सब इक दूजे को मुबारिक करते नजर आये ! सरकारी   दफ्तरों में तो आकाओं ने अपने ऑफिसर्स व् ऑफिशियल्स के साथ हंसी ठिठोली करते हुए गर्म गर्म चाय की चुस्कियों और गर्मजोशी के साथ शुभकामनायें देते हुए नव वर्ष के हर्ष भरे आगमन का अभिनंदन किया ! स्थानीय सिविल सचिवालय यूटी में गृह सचिव ने अपने अधीनस्थ अफसरों और समूचे अमले को नव वर्ष की बधाइयां दीं ! गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने सब के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की ! लोक सम्पर्क डिपार्टमेंट की निदेशिका नवजोत कौर पीसीएस ने अपने स्टाफ और मीडिया प्रेस समाज को नए साल की स्वस्थ सुखद शुभकामनायें देते हुए आपसी तालमेल और समझ भरे व्यवहार की भी कामना की ! स्वाति मुंजाल  पीआरओ,स्वाति व् आरजू एपीआरओज  ने मीडिया के लोगों को हार्दिक मुबारकवाद दी !          

  स्थानीय गवर्नमेंट प्रेस यूटी के नियंत्रक जसवीर सिंह ने अपने प्रे के अफसरों और ऑफिशल्स सहित यूनियन के लीडरों और सदस्यों सभी को नव वर्ष की दिल खोल के बधाई दी ! हालाँकि अपनी व्यस्तता के चलते  सिंह खुद प्रेस   परिसर नहीं दिखाई दिए ! सुनील  [ए सी एफ एंड ए] ने प्रेस विभाग के सभी अधीक्षकों आशा रानी हेमलता सहित नियंत्रक की पीए  विभा कक्क्ड़ सहित एडमिनिस्ट्रेशन बिल्स अकाउंट्स स्टेशनरी व् कॉस्टिंग, प्रेस व् स्टोर ब्रांचेज के अफसरों कर्मियों को जलपान के साथ  साथ मंगलकारी बधाइयां दीं ! सभी ने खूब मन लगा कर प्रेस की बढ़ोतरी के कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई !    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158668

+

Visitors