गिर्राज प्रसाद शर्मा का हुआ हार्दिक अभिनंदन, पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

Loading

चंडीगढ़/जयपुर: 25 जुलाई आरके शर्मा विक्रमा+ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:— अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ राजस्थान के प्रदेश प्रभारी व नगरपालिका बांदीकुई में नवनियुक्त मनोनीत सदस्य (पार्षद) गिर्राज प्रसाद शर्मा सीटीआई का सम्मान समारोह श्रीराम मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया. इस दौरान गिर्राज सीटीआई का फूल मालाओं व साफा से भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान नवनियुक्त पार्षद ने कहा कि सभी ब्राह्मणो को एक जाजम पर बैठाना मेरा लक्ष्य होगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर , प्रशासनिक समिति जिलाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी , उघोग प्रकोष्ठ जयपुर जिलाध्यक्ष मुकेश पंडितपुरा , बांदीकुई नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम गौड , निर्धन कन्या प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रियंका अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा , जिला महामंत्री अनिता बोहरा , जिला प्रभारी अंजू जैमन , जिला मंत्री उषा शर्मा , ओमप्रकाश , गिर्राज (पंचायत समिति सदस्य) , गिर्राज (सरपंच अरनिया) , बंशीधर ,देवनारायण जैमन , सहित अन्य उपस्थित थे।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने इस मौके पर ब्राह्मण समाज को और नवनियुक्त महोदय को दिल से बधाई देते हुए उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158572

+

Visitors