ऐटीएम पर ठगबाजी का शिकार होने पर 92125 00888 करें सेव

Loading

चंडीगढ़: 25 जुलाई: आर के विक्रम शर्मा /करण शर्मा:- एटीएम उपभोक्ताओं के लिए यह एक अच्छी ख़बर हो सकती है!! अगर आप कहीं भी कभी भी एटीएम से अमाउंट निकालते हुए किसी थक गए हैं और आपके पैसे ठगी से चले गए हैं। तो आपको बेहतरीन सरल तरीका शिकायत दर्ज करवाने का बताया जा रहा है। पर इसमें पूरी सावधानी और ध्यान रखने वाली बात है कि कृपया ठगी हो जाने के 3 दिनों के अंदर ही शिकायत आपको दर्ज करवानी ही पड़ेगी। और इसके लिए शिकायत दर्ज करवाने वाले को 92125 00888 पर अपने नंबर से प्रॉब्लम लिख कर मैसेज करना होगा। अब आपको एटीएम पर ठगबाजी का शिकार होने की दशा में शिकायत दर्ज करवाने का बेहतरीन सरल तरीका मुहैया करवाया गया है। अब कहीं किसी के चक्कर काटने और मिन्नत बाजी करने की वजाए सीधा इस नंबर पर प्रॉब्लम लिखकर सेंड करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158015

+

Visitors