पानी के नीचे से धरती ने ऊपर उठकर भू और कृषि विज्ञानियों को डाला हैरत में

Loading

चंडीगढ़ 23 जुलाई:- आर के विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:– आधुनिक मानव समाज अपने नए नए अविष्कारों के आगे भगवान के प्रभुत्व को गौण समझने व आंकने लगा है। और अपने चंद अविष्कारों के आगे दुनिया प्राकृति और पर्यावरण की थाती को ही ठेंगा दिखा रहा है। और उसी का भुगतान भौतिक समाज लाखों जानें गंवा कर कर रहा है। कुदरत के साथ छेड़छाड़ की भयंकर परिणाम धरती पर अलग-अलग भागों में अक्सर दिल दहलाने वाले दृश्यों के रूप में सामने आते रहते हैं ऐसे ही हरियाणा प्रांत के कैथल जिला के क्षेत्र में भी ध्यान रखते दहलाने वाला प्राकृतिक दृश्य ने सबको चौंका दिया है और वैज्ञानिकों को खासकर भूख बैंकों को हैरत में डाल दिया है पानी के नीचे से अपने आप धरती कई फुट ऊपर उठकर ऊपर आई है और इससे उस वक्त देखरेख कुछ नौजवान लड़कों ने अपनी वीडियो बनाकर मोबाइल में कैद किया है। यह कुछ सामान्य सी घटना नहीं है। देखते देखते पानी और उससे बने को बड़े छेद में सारा पानी देते देखते जमाने लगा बाद में आसपास की गांव के लोगों ने भी सैंकड़ों के संख्या हम इकट्ठे वह करी है जिस दहलाने वाला दिलशाद देखा और अपने अपने वीडियो बनाने शुरू करती है उसको जॉब इसकी खबर मिली है तो पुलिस दोनों को उस क्षेत्र से दूर किया क्योंकि कोई भी कुदरती आपदा से कुछ भी घटित होने में देरी नहीं होनी थी।।

यह घटना करनाल-कैथल रोड पर पर स्थित एक खेत की है। नर्दक नहर की पटरी के पास बड़े भू क्षेत्र में इन दिनों बरसाती पानी भरा है। यहां खेतीबाड़ी होती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक भू गर्भीय हलचल हुई। जिस क्षेत्र में पानी भरा था, वहां तेजी के साथ जमीन उठने लगी। लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।

कुदरत के इस अनूठे व्यवहार व दृश्य को देखने के लिए दूरदरज के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों का जुटना जारी है। प्रशासन घटनास्थल से लोगों को दूर रखने में जुटी है। कृषि विज्ञानी और भू विज्ञानी इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी जांच जारी रखे हुए हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131333

+

Visitors