नवविवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब,कोई खोज खबर नहीं

Loading

 नवविवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब,कोई खोज खबर नहीं 
चंडीगढ़/कुराली ;  7 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा/एनके धीमान  ;—–गधे के सिर से सींग गायब हुए तो सब की विदित हो गया था कि आमुक घटना के बाद ही गधे के साथ ये अनहोनी हुई थी ! लेकिन आज के आधुनिक दौर में तो

मुस्तैद पुलिस की नजरों से भी सुरमा चुराने में माहिर हाजिर हैं ! ऐसा ही आँखों से सुरमा चुराने यानि कि भरे पुरे परिवार से एक नवविवाहिता को न जाने कौन कब क्यों कैसे कहाँ ले कर गयाब हुआ अभी तलक कोई खोज खबर तक हस्तगत नहीं हुई है ! ये भी सच जानें कि कुराली पुलिस ने कोई मामला दर्ज किया भी या नहीं इसकी भी कोई जानकारी तो दूर भनक तक भी नहीं लग पाई है ! पतली सुंदर गोरी छरहरी तीखे नैन नक्श वाली घरवाली के गायब होने की  खबर उसके पति ने ही सोशल मीडिया पर डाली है ! कुराली से नामवर पत्रकार ने भी उक्त खबर को व्हाट्सअप के जरिये ही अन्य ग्रुपों में सेंड किया है ! लापता नवविवाहिता के पति के मुताबिक उसकी बीबी पिछले साल 8 दिस्मबर से लापता है और खबर लिखे जाने तक तो कोई खबर नहीं मिली है ! पति ने अपना सम्पर्क मोबाइल 0 +9855680486 नंबर भी दिया है और विनती की है कि जिस किसी को भी मालूम पड़े तो तुरंत खबर दें ! लेकिन जब हमारे पत्रकार बंधु ने दिए गए नंबर पर सम्पर्क किया तो नंबर ही बंद मिला ! कई घंटे बाद फिर फिर किया गया प्रयास नाकाम ही रहा ! खबर लिखे जाने के वक़्त भी प्रयास किया पर नाकामी हाथ लगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors