चंडीगढ़:16 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा:—अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान पुलित्जर अवार्ड् विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने अपनी आपात बैठक में गहरा शोक व्यक्त किया है। इस मौके पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब के प्रधान विक्रांत शर्मा और महासचिव हरीश शर्मा ने कहा है कि पत्रकारिता जगत में पत्रकारों की हत्या को लेकर गहरा दुख व क्षोभ व्याप्त है।
हिंदुस्तान के साथ गहरे दोस्ताना सम्बन्धों वाले मुल्कों में शुमार एक अफगानिस्तान में शांति और व्यवस्था के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मानवाधिकार मूल्यों का हर रोज यहां जनाजा उठना आम बात है। यहां के कंधार प्रांत में मीडिया प्रेस कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दिकी की आज जघन्य हत्या कर दी गई है।. दानिश सिद्दिकी की हत्या तब कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है। जब जब वह शांति पूर्वक फोटो पर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे उनकी जगह में हत्या से पत्रकारिता समाज में शोक की लहर है और इस हत्या की व्यापक निंदा हो रही है।
भारतीय मीडिया प्रेस के फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी मुम्बई बेस्ड की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी। और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थेlll। अफगानिस्तान सिक्योरिटी फोर्सेज और तालिबान फाइटर्स के बीच जब मुठभेड़ चल रही थी तो दानिश वहां कवरेज के लिए पहुंचे हुए थे। और यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। दुनिया के बेहतरीन फोटोग्राफरों में शुमार दानिश सिद्दीकी को फीचर फोटोग्राफी के लिए 2018 में पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित किया गया था वह दुनिया की जानी मानी न्यूज़ एजेंसी के लिए आजकल कार्यरत थे।