चौक चौराहों पर चार रोजा दुकानदारी से लगेगा निगम और प्रशासन को लाखों का फ़टका

Loading

चौक चौराहों पर चार रोजा दुकानदारी से लगेगा निगम और प्रशासन को लाखों का फ़टका 

चंडीगढ़ ; 11 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /करणशर्मा /एनके धीमान  ;—–जब कमाऊ पूत अपनी कमाई जेब में डाले और बाप की कमाई को पाप की कमाई समझ के हड़प जाये तो क्या कहना ! आजकल शहर कड़कती सर्दियों के गर्म गरमा देने वाले पर्व लोहड़ी के जश्न को मनाने की तैयारियों में डूबा हुआ है ! दूसरे एंगल से दूर की दृष्टि का इस्तेमाल करें तो तस्वीर चोर चोर मौसेरे भाई की साफ उभरती है ! शहर में लोहड़ी में जलाने के लिए दहन बालण का जगह जगह बाजार सजे हैं !

जी हाँ  लोहड़ी के लिए लकड़ी उपले रेवड़ी गचक तिल भुग्गा और न जाने जाने क्या क्या चौक चौराहों पर सजे हैं ! ये दुकानें शहर के मुख्य चौराहों पर व् सार्वजनिक स्थलों पर निगम के अफसरों और प्रशासन के बड़े अधिकारियों  सहित पुलिस के जिम्मेवार  और जवाबदेह कथित व्यवहार के चलते  बुधवार से ही सजी हैं और शनिवार तक सजी रहेंगी ! ये चार रोजा बाजार सही मायनों में सरकारी व्यवस्था की भ्रष्ट तस्वीर पेश कर रहा है और मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत  हो हमारा के नारे का जनाजा सजाने के लिए काफी है ! ये लकड़ी उपले और गुड़ रेवड़ी आदि आदि की सजी थड़ी फड़ी से सरकारी खजाने को कितना धन मिला ये तो रब्ब जाने पर इन दुकानदारों ने चार रोजों में कितने लाखों बटोरा ये जग भी बखूबी जानता है ! इस लूटखसूट के बारे में कोई मुंह खोलेगा ये भी रब्ब जाने ! सरकार को कई लाखों का फ़टका लगाने वाले  ये दुकानदार बेधड़क अपनी जेबें भर रहे हैं, पर ये भी चर्चाएं सरेआम हैं कि ये दोनों हाथों से चांदी कूटने से पहले अफसरों की जेबें  थून थून के भर चुके हैं ! तभी तो कोई इस और तिरछी नजर तक करने की जेहमत तक नहीं उठा रहे हैं ! चौक चौराहों पर ये थड़ी फड़ी सजने से सड़कों पर यातायात काफी प्रभावित हो रहा है !

सड़क वाहन  दुर्घटनाओं के भय बने हुए हैं और ऊपर से ट्रैफिक पुलिस वाले सर्दी और सोने पर सुहागे वाली ये दुकानें पुलिस तंत्र को भी अपने पास फटकने नहीं दे रहे हैं !   निगम और प्रशासन ने समूचे शहर में खबर लिखे जाने तक कितने  उक्त दुकानदारों की राजस्व हेतु शुल्क पर्चियां काटी हैं इसके लिए किसी ने कोई मुंह नहीं खोला ! और ये दुकानदार कुछ भी बताने की बजाए अगल बगल निकलना बेहतर समझते रहे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160358

+

Visitors